पांचवें दौर का ऑक्शन खत्म, 11.88 लाख मीट्रिक टन बिका गेहूं, 15 मार्च को होगी अगली ई-नीलामी
Wheat Auction: ओपन मार्केट सेल्स स्कीम (OMSS- D) के माध्यम से गेहूं की बिक्री के लिए पांचवीं ई-नीलामी आज आयोजित की गई. इस दौरान, कुल 11.88 लाख मीट्रिक टन गेहूं की बिक्री हुई. पांचवीं ई-नीलामी में 2140.28 रुपये/क्विंटल के दाम पर बेचा गया.
Wheat Auction: भारत सरकार द्वारा गेहूं और आटे की कीमत को नियंत्रित करने के उद्देश्य से बाजार हस्तक्षेप की दिशा में की जा रही पहल के तहत, ओपन मार्केट सेल्स स्कीम (OMSS- D) के माध्यम से गेहूं की बिक्री के लिए पांचवीं ई-नीलामी आज आयोजित की गई. इस दौरान, कुल 11.88 लाख मीट्रिक टन गेहूं की बिक्री हुई. पांचवीं ई-नीलामी में 2140.28 रुपये/क्विंटल के दाम पर बेचा गया. पांचवीं ई-नीलामी में 23 राज्यों के 1248 बोलीदाता शामिल हुए. अगली ई-नीलामी 15 मार्च को होगी और एक अप्रैल से गेहूं खरीद की अवधि शुरू होने को देखते हुए सरकार ने 31 मार्च तक उठाव कार्य पूरा करने की अनुमति दी है.
5वीं ई-नीलामी में प्राप्त ऑल इंडिया वेटेज एवरेज सेलिंग प्राइस के मुकाबले 2140.28 रुपये/क्विंटल के भंडार को ऑल इंडिया वेटेज एवरेज सेलिंग प्राइस 2197.91 रुपये/क्विंटल के दाम पर बेचा गया. पांचवीं ई-नीलामी में 100 से 499 मीट्रिक टन गेहूं की अधिकतम मांग हुई थी, जिसके बाद 500-999 मीट्रिक टन की मात्रा और फिर 50-100 मीट्रिक टन की मांग की गई थी.
चौथी नीलामी में 5.40 लाख मीट्रिक टन गेहूं बिका
बता दें कि 1 मार्च को चौथी ई-नीलामी आयोजित की गई थी. इस दौरान, कुल 11.57 लाख मीट्रिक टन गेहूं की पेशकश की गई और 23 राज्यों में 1049 बोली लगाने वालों को 5.40 लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचा गया. चौथी ई-नीलामी में प्राप्त अखिल भारतीय भारित औसत बिक्री मूल्य के मुकाबले 2193.82 रुपये/क्विंटल के भंडार को अखिल भारतीय भारित औसत आरक्षित मूल्य 2137.04 रुपये/क्विंटल के दाम पर बेचा गया.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ये भी पढ़ें- गुड न्यूज! इस राज्य के किसानों को अब सालाना मिलेंगे 12,000 रुपये, साथ में ₹2 लाख का बेनिफिट भी
चौथी ई-नीलामी में 100 से 499 मीट्रिक टन गेहूं की अधिकतम मांग हुई थी, जिसके बाद 500-999 मीट्रिक टन की मात्रा और फिर 50-100 मीट्रिक टन की मांग की गई थी. कुछ बोलियां एक बार में 3000 मीट्रिक टन गेहूं की अधिकतम मात्रा के लिए भी लगाई गई थीं.
2200 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे आया भाव
पहली नीलामी 1 और 2 फरवरी 2023 को आयोजित हुई थी, जिसमें 9.13 लाख मीट्रिक टन गेहूं 1016 बोलीदाताओं को 2474 रुपये प्रति क्विंटल के औसत मूल्य पर बेचा गया था. 15 फरवरी 2023 को संपन्न हुई दूसरी नीलामी के दौरान 3.85 लाख मीट्रिक टन गेहूं की मात्रा 1060 बोलीदाताओं को 2338 रुपये/क्विंटल के औसत मूल्य पर बेची गई.
इसके बाद 5.07 लाख मीट्रिक टन गेहूं तीसरी ई-नीलामी के माध्यम से 875 सफल बोलीदाताओं को विक्रय किया गया, जिसका भारित औसत मूल्य 2173 रुपये/क्विंटल था. नीलामी के दौरान प्राप्त हुई कुल कीमत बताती है कि बाजार मंदा हो गया है और यह औसतन 2200 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे है.
ये भी पढ़ें- शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अलर्ट! आपके पास है ये अकाउंट तो 31 मार्च तक कर लें ये काम, वरना खाता हो जाएगा फ्रीज
तीसरी ई-नीलामी तक 18 लाख मीट्रिक टन गेहूं का स्टॉक बेचा जा चुका है, जिसमें से 28.02.2023 तक 14.35 लाख मीट्रिक टन उठा लिया गया है. चौथी ई-नीलामी के बाद खुला बाजार बिक्री योजना (घरेलू) के तहत बेचे गए गेहूं की कुल मात्रा 45 लाख मीट्रिक टन के कुल आवंटन के मुकाबले 23.47 लाख मीट्रिक टन हो गई है.
इस बिक्री ने पूरे देश में गेहूं और आटे की कीमत को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके खुला बाजार बिक्री योजना (D) के तहत गेहूं की खुली बिक्री के लिए भविष्य की निविदाओं के साथ स्थिर रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा कृषि विकास मेला 2023 आज से शुरू, किसानों को ट्रैक्टर, सुपर सीडर और बहुत कुछ जीतने का मौका
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:46 PM IST