गेहूं की जमाखोरी पर सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च 2025 तक लगाई स्टॉक लिमिट; कीमतों को कंट्रोल करने में मिलेगी मदद
Wheat Stock Limit: केंद्रीय खाद्य सचिव ने कहा कि एकल खुदरा विक्रेता, बड़े चेन के खुदरा विक्रेता, प्रोसेसर और थोक विक्रेता हर शुक्रवार को अपने पास भंडारित गेहूं के स्टॉक (Wheat Stock) का खुलासा करेंगे.
Wheat Stock Limit: महंगाई पर सरकार का बड़ा प्रहार. सरकार ने खुदरा विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं, प्रोसेसर और बड़े चेन के खुदरा विक्रेताओं के लिए गेहूं पर स्टॉक लिमिट लगा दी है. कीमतों में स्थिरता और जमाखोरी रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि एकल खुदरा विक्रेता, बड़े चेन के खुदरा विक्रेता, प्रोसेसर और थोक विक्रेता हर शुक्रवार को अपने पास भंडारित गेहूं के स्टॉक (Wheat Stock) का खुलासा करेंगे.
चोपड़ा ने कहा, मैं देश में गेहूं की कमी को दूर करना चाहता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि अभी गेहूं के निर्यात (Wheat Export) पर कोई प्रतिबंध नहीं है और चीनी के निर्यात (Sugar Export) पर प्रतिबंध की समीक्षा करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि गेहूं की कीमतें स्थिर रहें.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! मोटे अनाज की खेती के लिए किसानों को मिलेंगे ₹3000, जरूरी होंगे ये डॉक्यूमेंट्स
होलसेलर के लिए गेहूं पर 3000 टन का स्टॉक लिमिट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
चोपड़ा ने आगे बताया कि थोक विक्रेताओं के लिए स्टॉक सीमा 3,000 टन होगी, जबकि यह प्रोसेसर के लिए यह प्रसंस्करण क्षमता का 70 फीसदी होगी. उन्होंने बताया कि बड़े चेन वाले खुदरा विक्रेताओं के लिए यह सीमा 10 टन प्रति बिक्री केन्द्र की होगी, जिसकी कुल सीमा 3,000 टन होगी और एकल खुदरा बिक्रेताओं के लिए यह सीमा 10 टन की होगी.
जमाखोरी को कम करने के लिए स्टॉक सीमा लगाई गई
चोपड़ा ने बताया कि हाल ही में मीडिया में आई उन खबरों के मद्देनजर स्टॉक सीमा लगाई गई है, जिनमें कहा गया है कि गेहूं सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं. उन्होंने बताया कि जमाखोरी को कम करने के लिए स्टॉक सीमा लगाई गई है.
ये भी पढ़ें- खेती के साथ रेशम कीट पालन कर किसान कर सकते हैं मोटी कमाई, सरकार दे रही 90% तक सब्सिडी
#BreakingNews | आज से ही गेहूं पर स्टॉक लिमिट लागू
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 24, 2024
31 मार्च 2025 तक लागू रहेगी स्टॉक लिमिट
होलसेलर के लिए गेहूं पर 3000 टन का स्टॉक लिमिट
रिटेलर्स के लिए गेहूं पर 10 टन की स्टॉक लिमिट
जानिए पूरी डिटेल #StockLimit #Wheat #WheatExport #Wholesalers @MrituenjayZee pic.twitter.com/VOkOnk1umO
इस साल सरकार ने 262 लाख टन की खरीद की
उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल, 2023 को गेहूं का शुरुआती स्टॉक 82 लाख टन था, जबकि एक अप्रैल, 2024 को यह 75 लाख टन था. उन्होंने कहा कि पिछले साल 266 लाख टन की खरीद की गई थी, जबकि इस साल सरकार ने 262 लाख टन की खरीद की है और खरीद अभी भी जारी है. इसलिए (शुरुआती स्टॉक में) गेहूं की कमी सिर्फ तीन लाख टन की है.
03:47 PM IST