मौसम ने बढ़ाई सरकार और किसानों की टेंशन, गन्ना और दाल को लेकर जल्द जारी हो सकती है एडवाइजरी
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए कई राज्यों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं दक्षिण भारत के तमाम इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इस मौसम ने किसानों के साथ केंद्र सरकार की टेंशन को भी बढ़ा दिया है.
इन दिनों दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब( राजस्थान समेत उत्तर भारत के तमाम राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप है. कई जगहों पर पारा 45 डिग्री को पार कर चुका है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए कई राज्यों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं दक्षिण भारत के तमाम इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इस मौसम ने एक तरफ किसानों की नींद उड़ा रखी है तो वहीं इससे सरकार की भी टेंशन बढ़ गई है. माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही गन्ना और दाल को लेकर एडवाइजरी जारी कर सकती है.
रेडरॉट और टॉप बोरर का प्रकोप
उत्तर भारत में भीषण गर्मी के प्रकोप ने सरकार और किसान दोनों की चिंता को बढ़ा दिया है. कई इलाकों में रेडरॉट और टॉप बोरर का प्रकोप देखा जा रहा है. ये कीट फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. अगर समय रहते इस कीट की रोकथाम नहीं की गई तो गन्ने की फसल का उत्पादन इससे प्रभावित होगा. बता दें कि गन्ना किसानों की मुख्य फसलों में से एक है. इस पर बड़ी संख्या में किसानों की आय निर्भर करती है.
जिला स्तर पर कई जगह एडवाइजरी जारी
फिलहाल जिलों से इसकी रिपोर्ट राजधानी दिल्ली में भेज दी गई है. जिला स्तर पर कई जगह एडवाइजरी जारी की गई है. सरकार भी पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है. माना जा रहा है कि इस मामले में सरकार जल्द ही एडवाइजरी जारी कर सकती है. राज्यों को प्रभावित लोकेशन के लिए जरूरी निर्देश दिए जा सकते हैं और जरूरी दवा और अवेयरनेस कार्यक्रम बढ़ाने के लिए कहा जा सकता है.
दक्षिण में किसानों को वाटर लॉगिंग की स्थिति से बचाव के निर्देश
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
उधर दक्षिण भारत के कई दाल उत्पादक सेंटर्स पर बारिश का अनुमान लगाया गया है. इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है. दाल की बुवाई को सुचारू रखने के लिए राज्यों स्तर पर कार्रवाई की जा रही है और किसानों को वाटर लॉगिंग की स्थिति से बचाव करने के लिए कहा गया है. साथ ही मौसम के अनुसार बुवाई के लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. माना जा रहा है कि इसको लेकर भी सरकार की ओर से जल्द एडवाइजरी जारी की जा सकती है.
10:49 AM IST