त्योहारी सीजन में यहां सब्जियों की कीमतों में लगी आग, लहसुन 200 तो अदरक 300 रुपये किलो पहुंचा
Vegetable Price Hike: दुर्गा पूजा (Durga Puja) उत्सव से पहले कोलकाता के खुदरा बाजारों में सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. अदरक जहां 280 से 300 रुपये किलो है, वहीं लहसुन का रेट 180 से 200 रुपये के बीच है.
कोलकाता के खुदरा बाजारों में सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही है. (Image- Freepik)
कोलकाता के खुदरा बाजारों में सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही है. (Image- Freepik)
Vegetable Price Hike: त्योहारी सीजन (Festive Season) में आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है. दुर्गा पूजा (Durga Puja) उत्सव से पहले कोलकाता के खुदरा बाजारों में सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. खासकर शिमला मिर्च (Capsicum), बीन्स (Beans), अदरक, मिर्च और लहसुन की कीमतों में उछाल आया है. अदरक जहां 280 से 300 रुपये किलो है, वहीं लहसुन का रेट 180 से 200 रुपये के बीच है.
आसमान पर सब्जियों की कीमतें
शिमला मिर्च 200 से 230 रुपये किलो बिक रही है, जबकि बीन्स 130 से 150 रुपये किलो तक है. ताजी मिर्च की कीमत 150 रुपये से 200 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच है. नियमित सब्जियों में, आलू की कीमतें भी किस्मों के आधार पर 20 रुपये से 35 रुपये प्रति किलोग्राम तक थोड़ी अधिक थी.
ये भी पढ़ें- नई तकनीक से करें केले की खेती, 60 दिन पहले तैयार होगी फसल, बढ़ेगा मुनाफा
इस वजह से बढ़े भाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भिंडी और लौकी की कीमत 50 से 60 रुपये के बीच थी. खुदरा बाजारों में जरूरी वस्तुओं की कीमतें बनाए रखने के लिए गठित राज्य सरकार की टास्क फोर्स के सदस्यों का मानना है कि देर से हुई बारिश के कारण राज्य भर में बाढ़ आ गई, जिससे खेतों में भारी मात्रा में सब्जियां नष्ट हो गईं.
टास्क फोर्स के सदस्यों का मानना है कि त्योहारी सीजन के दौरान सब्जियों की कीमतें और बढ़ेंगी. यह लक्ष्मी पूजा तक अपने चरम पर पहुंच जाएंगी, जिसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- डबल मुनाफा कराने वाली खेती की खास तकनीक, एक खर्च में उगाएं दो फसलें, जानिए पूरी डीटेल
जमाखोरों का हो सकता है हाथ
स्क फोर्स के एक सदस्य ने कहा, पश्चिम बंगाल में अदरक का उत्पादन बहुत कम मात्रा में होता है और उत्पाद की गुणवत्ता बहुत अधिक नहीं होती. हमारा राज्य काफी हद तक मणिपुर से आपूर्ति पर निर्भर है, जहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. फिलहाल अदरक की कीमत कम होने की संभावना कम दिख रही है. उन्होंने सब्जियों की आसमान छूती कीमतों के पीछे जमाखोरों के एक वर्ग का हाथ होने से भी इनकार नहीं किया.
04:04 PM IST