Tomato Price Hike: महंगाई की मार! दिल्ली में 80 रुपये किलो हुआ भाव, आलू-प्याज के भी बढ़े दाम
Tomato Price Hike: टमाटर के अलावा आलू (Potato) और प्याज (Onion) की खुदरा कीमतों में भी उछाल देखा जा रहा है.
Tomato Price Hike: हाल में भीषण गर्मी पड़ने से आपूर्ति कम होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में टमाटर की खुदरा कीमतें बढ़कर 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में फलों और सब्जियों की प्रमुख आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी अपने खुदरा बिक्री केंद्र 'सफल' पर 75 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर बेच रही है. स्थानीय सब्जी विक्रेता 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटरों की बिक्री कर रहे हैं.
इस वजह से 'लाल' हुआ टमाटर
मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा, पहाड़ी इलाकों के प्रमुख टमाटर उत्पादक क्षेत्रों में हाल ही में भीषण गर्मी पड़ने से इस फसल की उपज प्रभावित हुई है. उपज कम होने से खुदरा बाजारों में टमाटर की आपूर्ति सीमित हो गई है और इसके बाद कीमतों में उछाल आया है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! 81 लाख किसानों को मिलेगी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की पहली किस्त, खाते में आएंगे 2,000 रुपये
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओटिपी (Otipy) और ब्लिंकिट (Blinkit) पर टमाटर की बिक्री 80 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर की जा रही है. स्थानीय विक्रेताओं ने टमाटर की ऊंची खुदरा कीमतों के लिए 50-60 रुपये प्रति किलोग्राम पर थोक कीमतों में तेज बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया है.
हालांकि, उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा संकलित आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमतें 55 रुपये प्रति किलोग्राम हैं. शुक्रवार को टमाटर का अखिल भारतीय औसत मूल्य 58.25 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. टमाटर की अधिकतम और न्यूनतम कीमतें क्रमशः 130 रुपये प्रति किलोग्राम और 20 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गईं.
ये भी पढ़ें- धान की ये किस्म देगी बंपर पैदावार, किसानों को मिलेगा तगड़ा मुनाफा, जानें खासियतें
आलू-प्याज की कीमतों में भी उछाल
टमाटर के अलावा आलू (Potato) और प्याज (Onion) की खुदरा कीमतों में भी उछाल देखा जा रहा है. आलू और प्याज की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमतें क्रमशः 35.34 रुपये प्रति किलोग्राम और 43.01 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं.
09:09 PM IST