नई दमदार कॉम्पैक्ट लाइटवेट ट्रैक्टर रेंज Swaraj Target लॉन्च, कीमत 5.35 लाख से शुरू, जानें फीचर्स
Swaraj Tractors: स्वराज ट्रैक्टर्स ने शुक्रवार को हल्के वजन के ट्रैक्टर (Tractors) की एक नई रेंज पेश की. इनकी शुरुआती शोरूम कीमत 5.35 लाख रुपये है.
स्वराज ट्रैक्टर ने ट्रैक्टर की नई रेंज पेश की. (Image- Freepik)
स्वराज ट्रैक्टर ने ट्रैक्टर की नई रेंज पेश की. (Image- Freepik)
Swaraj Tractors: स्वराज ट्रैक्टर्स ने शुक्रवार को हल्के वजन के ट्रैक्टर (Tractors) की एक नई रेंज पेश की. इनकी शुरुआती शोरूम कीमत 5.35 लाख रुपये है. कंपनी ने बताया कि वह टार्गेट मॉडल की नई रेंज में 20-30 हॉर्स-पॉवर (HP) श्रेणी में- टार्गेट 630 (Target 630) और टार्गेट 625 (Target 625) को पेश करेगी.
कीमत 5.35 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) की इकाई स्वराज ट्रैक्टर्स (Swaraj Tractors) ने कहा कि स्वराज टार्गेट 630 (Swaraj Target 630) मॉडल सबसे पहले महाराष्ट्र और कर्नाटक में डीलर के पास उपलब्ध होगा. इसकी शुरुआती कीमत शोरूम में 5.35 लाख रुपये है. दूसरा मॉडल टार्गेट 625 (Swaraj Target 625) भी जल्द ही पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- नौकरी छोड़ शुरू की परवल की खेती, अब एक साल में हो रहा ₹14 लाख का मुनाफा
15-65 एचपी के बीच ट्रैक्टरों की मैन्युफैक्चरिंग करती है कंपनी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
ग्रुप ने पिछले सप्ताह नए ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म को पेश करने की अपनी योजनाओं की घोषणा की थी. कंपनी ने कहा कि स्वराज ट्रैक्टर की नई रेंज में ताकत और एडवांस टेक्नोलॉजी का मिश्रण है, जो किसान को कृषि संबंधी व अन्य कई सुविधाएं देता है. स्वराज ट्रैक्टर 15-65 एचपी के बीच ट्रैक्टरों का विनिर्माण करती है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M Ltd) के स्वराज डिवीजन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी हरीश वर्धन ने कहा, इस नए प्लेटफॉर्म से हम एडवांस टेक्नोलॉजी प्रदान कर रहे हैं, जो किसानों को लक्षित उत्पादन हासिल करने में मदद करेगी.
ये भी पढ़ें- PM Kisan लाभार्थी ध्यान दें! 'Know Your Status' से पता करें14वीं किस्त के ₹2000 मिलेंगे या नहीं
मई में कुल बिक्री 4% गिरी
ग्रुप के एग्री इक्विपमेंट सेगमेंट ने मई में कुल बिक्री 4% गिरावट के साथ 34,126 यूनिट दर्ज की. पिछले वर्ष मई में यह 35,722 इकाई थी. ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री 3% घटकर 33,113 यूनिट रही, जो मई, 2022 में 34,153 यूनिट थी. ट्रैक्टर एक्सपोर्ट भी 35% घटकर 1,014 यूनिट रहा, जो मई, 2022 में 1,569 यूनिट था.
ये भी पढ़ें- सरकारी मदद से शुरू करें मछली पालन, हर महीने कमाएं लाखों
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:07 PM IST