इस साल भारत में 5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी CNH, मई में 105HP का ट्रैक्टर उतारेगी
Farm Machinery Segment: एग्रीकल्चर कंपनी सीएनएच (CNH) इस साल भारत में एग्री मशीनरी सेगमेंट में 5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. इसके अलावा कंपनी का इरादा इस साल मई में 105 एचपी (105HP Tractor) का ट्रैक्टर भी उतारने का है.
(File Image)
(File Image)
Farm Machinery Segment: इतालवी-अमेरिकी ऑफ रोड कंस्ट्रक्शन और एग्रीकल्चर कंपनी सीएनएच (CNH) इस साल भारत में एग्री मशीनरी सेगमेंट में 5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. इसके अलावा कंपनी का इरादा इस साल मई में 105 एचपी (105HP Tractor) का ट्रैक्टर भी उतारने का है. सीएनएच इंडिया (CNH India) के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी.
ट्रैक्टर बाजार में 4% हिस्सेदारी
सीएनएच न्यू हॉलैंड ब्रांड (New Holland brand) नाम से कृषि मशीनरी और उपकरणों का उत्पादन और बिक्री करती है. कंपनी इस साल 30-40 हॉर्सपावर (HP) से कम की कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर रेंज पर ध्यान केंद्रित करेगी. साथ ही कंपनी का इस साल 1,000 बेलर मशीनें (पराली प्रबंधन के लिए उपयोग की जाने वाली) बेचने का लक्ष्य है. वर्तमान में सीएनएच इंडिया की भारत के ट्रैक्टर बाजार में 4% हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें- Success Story: 6-7 महीने में इस फसल की खेती से लाखों कमा रहा ये किसान, जानिए सफलता की कहानी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
सीएनएच इंडिया (CNH India) और दक्षेस के कंट्री प्रबंधक एवं प्रबंध निदेशक नरिंदर मित्तल ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि भारत के कृषि क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं और कंपनी का इरादा अगले चार साल में अपनी बाजार हिस्सेदारी को दोगुना कर 8% पर पहुंचाने का है.
उन्होंने कहा, हमारी योजना चालू कैलेंडर साल में कृषि क्षेत्र में चार से पांच करोड़ डॉलर के निवेश की है. इसमें से 2.50 से 3 करोड़ डॉलर का निवेश सिर्फ ट्रैक्टर कारोबार में किया जाएगा. मित्तल ने कहा कि निवेश कार्यक्रम के तहत कंपनी 45 HP से ऊपर के विशेष ट्रैक्टर मॉडल पर काम कर रही है. इसमें नया इंजन होगा जो ईंधन की दक्षता बढ़ाएगा.
ये भी पढ़ें- Padma Shri: कृषि क्षेत्र में योगदान के लिए इन किसानों को मिला अवॉर्ड
105HP के बड़े ट्रैक्टर बाजार में उतारेगी कंपनी
उन्होंने बताया कि इस साल मई में कंपनी 105HP के बड़े ट्रैक्टर को बाजार में उतारेगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल कंपनी बेलर और रिज मशीनों की देश में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 100 एचपी से अधिक के बड़े ट्रैक्टर का आयात कर रही है. मित्तल ने कहा कि बेलर से पराली के प्रबंधन में मदद मिलती है. देश में इस तरह की मशीनों के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें- Mushroom Farming: मशरूम उगाने के ये 3 तरीके जान लें किसान, होगी ताबड़तोड़ कमाई, जानिए पूरी डीटेल
मित्तल ने कहा कि बेलर से पराली के प्रबंधन में मदद मिलती है. देश में इस तरह की मशीनों के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता बढ़ रही है. सीएनएच इंडिया ने 2023 में पिछले वर्ष के 450 के मुकाबले लगभग 840 छोटे वर्गाकार बेलर बेचे. कंपनी के अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने 2023 में 50 बड़े और गोल बेलर भी बेचे. उन्होंने कहा, कंपनी पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बेलर बेच रही है.
कृषि क्षेत्र में, सीएनएच इंडिया के पास ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में 60,000 की वार्षिक उत्पादन क्षमता वाला एक ट्रैक्टर विनिर्माण संयंत्र है, और दूसरा पुणे, महाराष्ट्र में हार्वेस्टर के लिए है.
01:21 PM IST