Sarkari Yojana: पान की खेती पर सरकार देगी 35250 रुपये, किसानों को होगा मोटा मुनाफा
Sarkari Yojana: बिहार सरकार ने किसानों के लिए पान विकास योजना (2023-24) (Paan Vikas Yojana) शुरू की है. इसके तहत किसानों को पान की खेती करने पर 50% अनुदान दिया जाता है.
(Image- Bihar Agri Dept)
(Image- Bihar Agri Dept)
Sarkari Yojana: सरकार द्वारा किसानों के लिए कई प्रकार की फसलों की खेती पर सब्सिडी दी जाती है ताकि किसान सब्सिडी का लाभ उठाकर अपनी आमदनी बढ़ा सकें. सरकार की कोशिश है कि किसान पारंपरिक खेती के साथ नकदी फसलों की भी खेती करें, जिससे उनको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो सके. इसी कड़ी में, बिहार सरकार ने किसानों के लिए पान विकास योजना (2023-24) (Paan Vikas Yojana) शुरू की है. इसके तहत किसानों को पान की खेती करने पर 50% अनुदान दिया जाता है. पान की खेती पर सब्सिडी देने के पीछे सरकार का उद्देश्य देश में पान का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना है.
बता दें कि मगही पान को जियोग्राफिकल आइडेंटिफिकेशन टैग (GI Tag) भी मिला हुआ है. मगही पान की अपनी एक अलग विशेषता है और मांग भी जबरदस्त है. इसे आयुर्वेदिक औषधि और माउथ फ्रेशनर के रूप में इस्तेमाल करते हैं. मगही (Magahi Paan) और देसी पान की खेती के रकबे को बढ़ाने के लिए बिहार सरकार ने पान विकास योजना 2023-24 शुरू की है. इसके तहत किसानों को मगही पान की खेती के लिये 35,250 रुपए देगी. इसकी खेती से किसानों को कमाई करने का अच्छा मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: ये है लाखों का मुनाफा कराने वाली खेती, 4 साल तक होगी कमाई, जानिए उन्नत किस्में
कितनी मिलेंगे पैसे
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
बिहार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय की विशेष उद्यानिकी फसल योजना के तहत मगही पान का क्षेत्र विस्तार का टारगेट रखा गया है. इसके तहत न्यूनतम 100 वर्ग मीटर और अधिकतम 300 वर्ग मीटर में मगही पान की खेती की लागत 70,500 रुपए आंकी गई है. इस पर 50% सब्सिडी यानी 35,250 रुपए अनुदान मिलेगा. किसानों को अपनी जेब से सिर्फ 35,250 रुपये खर्च करने होंगे.
कौन उठा सकता है फायदा?
बिहार के औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और वैशाली जिले में मगही पान की खेती करने वाले इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. पान विकास योजना (2023- 24) अंतर्गत मगही और देसी पान का क्षेत्र विस्तार के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 नवंबर 2023 से शुरू हो गया है. इस योजना का लाभ FPC के सदस्य और व्यक्तिगत किसान दोनों ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- अपने दुधारू पशुओं को खिलाएं मिनरल्स से भरपूर ये आहार, बाल्टी भरकर देगी दूध, होगा मोटा मुनाफा
योजना का लाभ लेने के लिए विभाग की वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in पर उपलब्ध 'पान विकास योजना' के 'आवेदन करें' लिंक पर जाएं और जरूरी डीटेल्स भरकर आवेदन कर सकते हैं.
01:05 PM IST