सस्ते में ट्रैक्टर खरीदने का मौका, सरकार दे रही ₹1 लाख रुपये, फटाफट करें अप्लाई
Sarkari Yojana: हरियाणा सरकार किसानों को ट्रैक्टर की खरीद पर सब्सिडी (Subsidy) दे रही है. हालांकि, इस सब्सिडी का फायदा सभी किसान नहीं उठा पाएंगे. ट्रैक्टर पर अनुदान का फायदा सिर्फ अनुसूचित जाति के लिए किसानों को मिलेगा.
(Image- Pexels)
(Image- Pexels)
Tractor Subsidy: खेती-किसानी मशीनों इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है. किसानों तक टैक्टर की पहुंच आसानी से हो, इसके लिए राज्य सरकारों ने कई कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में, हरियाणा सरकार किसानों को ट्रैक्टर की खरीद पर सब्सिडी (Subsidy) दे रही है. हालांकि, इस सब्सिडी का फायदा सभी किसान नहीं उठा पाएंगे. ट्रैक्टर पर अनुदान का फायदा सिर्फ अनुसूचित जाति के लिए किसानों को मिलेगा.
ट्रैक्टर खरीद पर कितनी मिलेगी सब्सिडी
ट्रैक्टर की खरीद के लिए हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के किसानों को 45 HP और उससे अधिक क्षमता वाले ट्रैक्टर खरीद पर ₹1 लाख का अनुदान दिया जा रहा है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 फरवरी 2024 से शुरू हो चुकी है. अनुदान के लिए संबंधित किसान 11 मार्च तक विभाग की पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Litchi Farming Tips: इस मौसम में लीची की करें खास देखभाल, इन तरीकों से करें कीटों की रोकथाम
ऐसे होगा सेलेक्शन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मुताबिक, लाभार्थियों का चयन सम्बन्धित उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा किया जाएगा. चयन के बाद किसान भारत सरकार द्वारा अधिकृत ट्रैक्टर निर्माताओं से मोल-भाव कर अपनी पसंद के निर्माता से ट्रैक्टर खरीद सकते हैं. कृषि यंभ निर्माता स्कीम में मशीनों की सप्लाई के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं.
इन डॉक्यूमेंट्स को करना होगा अपलोड
अनुसूचित जाति के किसानों को परिवार पहचान पत्र (PPP), बैंक डीटेल, अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, कृषि भूमि के स्वामित्व का प्रमाण पत्र/पटवारी रिपोर्ट विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने होंगे.
अनुसूचित जाति के किसानों को परिवार पहचान पत्र (पीपीपी), बैंक विवरण, अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, कृषि भूमि के स्वामित्व का प्रमाण पत्र/पटवारी रिपोर्ट विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना होंगे। https://t.co/HHURAFfpIL
— Dept. of Agriculture & Farmers Welfare, Haryana (@Agriculturehry) February 26, 2024
यहां करें आवेदन
टैक्ट्रर खरीद पर सब्सिडी पाने के लिए इच्छुक किसान कृषि विभाग की वेबसाइट www.agriharyana.gov.in आवेदन कर सकते हैं. अथवा अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नं० 1800-180-2117 या जिला कृषि उप-निदेशक व सहायक कृषि या अभियंता से सम्पर्क करें.
01:08 PM IST