धान, गेहूं छोड़िए! इन फलों की शुरू करें खेती, सरकार दे रही 50% सब्सिडी
Sarkari Yojana: बिहार सरकार उद्यान विभाग के मुताबिक, शुष्क बागवानी योजना के तहत आमला, एपल बेर, नींबू के लिए खेती को बढ़ावा दी जा रही है.
Sarkari Yojana: मौसम की बेरूखी की वजह से किसान अब खेती में भी विकल्प तलाशने लगे हैं. जिसको लेकर विभाग भी सचेत हुई और कई प्रकार की योजनाएं चला रही है. बिहार के किसान अब नकदी फसलों की खेती पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. इसमें फलों की खेती किसानों को ज्यादा आकर्षिक कर रहा है. सरकार भी फलों की खेती को बढ़ावा दे रही है. फलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को अनुदान भी दे रही है.
50% मिल रही सब्सिडी
सरकार किसानों को फल में आम, पपीता, केला और नारियल की खेती के लिए प्रेरित कर रही है. बिहार उद्यान विभाग नारियल और पपीता की खेती पर ज्यादा फोकस कर रहा है. बिहार सरकार उद्यान विभाग के मुताबिक, शुष्क बागवानी योजना के तहत आमला, एपल बेर, नींबू के लिए खेती को बढ़ावा दी जा रही है. किसानों को खेती के लिए बिहार सरकार 50 फीसदी अनुदान दे रही है.
ये भी पढ़ें- मालामाल बनाने वाली खेती; एक बार लगाएं, 80 साल तक कमाएं, सरकार दे रही सब्सिडी
30 हजार में लगाएं आम के बागान
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
उद्यान विभाग फल विकास योजना व शुष्क बागवानी योजना के तहत किसानों को अनुदानित दर पर खेती करने के लिए प्रोत्साहन कर रही है. इस वर्ष आम का पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसका यूनिट कॉस्ट 60,000 रुपये प्रति हेक्टेयर है. जिस पर किसानों को 50% अनुदान दिया जाएगा.
वहीं, बिहार के बांका जिले में शुष्क बागवानी योजना के तहत आमला, एपल बेर, अमरूद, नींबू की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. आमला के लिए 30 हेक्टेयर, एपल बेर के लिए 40 हेक्टेयर, नींबू के लिए 60 हेक्टेयर और अमरूद के लिए 30 हेक्टेयर लक्ष्य रखा गया है. नारियल का पौधा अनुदानित दर वैसे किसानों को दिया जाएगा जो अपने घरों के आसपास या अपने जमीन में नारियल का पौधा लगा सकते हैं.
03:20 PM IST