इस राज्य में हुई खाद की किल्लत, गोदाम पर किसानों की लगी लंबी कतारें, गेहूं की बुवाई एक महीने लेट
Wheat Cultivation: समय पर खाद न मिलने की वजह से एक महीने बुवाई लेट हो चुकी है. खेत सूखने की कगार पर हैं.
Wheat Cultivation: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. गेहूं की बुवाई खाद समय पर ना मिलने की वजह से एक महीने देर हो चुकी है. किसान खाद के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े हुए हैं. किसानों को महज तीन बोरी दी जा रही हैं. किसानों ने बताया कि समय पर अगर खाद नहीं मिला तो उनके खेत सूख जाएंगे. साथ ही दोबारा से खेत में सिंचाई करने के बाद बुवाई करने में एक महीने का और समय लग जाएगा.
गेहूं की बुवाई में एक महीने देरी
किसान जसवंत गोस्वामी का कहना है, मैं मुरैनी गांव से आया हूं. खाद की किल्लत बनी हुई है. यहां कोई व्यवस्था नहीं है, हम लोग लाइन में लगे हुए है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. हम लोग एक हफ्ते से हैरान हैं, मैं सुबह से कतार में लगा हूं और बहुत से किसान रात से ही लाइन में लगे हुए हैं. गेहूं की बुवाई में हम एक महीने लेट है. हम इसी उम्मीद से लाइन में लगे हुए हैं कि खाद मिल जाए.
ये भी पढ़ें- मशरूम के कचरे से हरी सब्जियां उगाकर मालामाल हुए किसान, कमा रहे मोटा मुनाफा
डीएपी मिलने में परेशानी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
खाद लेने के लिए एक कतार में खड़े मुरारी लाल लोधी ने बताया कि डीएपी (DAP) की तीन बोरी खाद लेने के लिए वह तीन दिन से परेशान हैं. समय पर खाद न मिलने की वजह से एक महीने बुवाई लेट हो चुकी है. खेत सूखने की कगार पर हैं. यहां पर 500 लोगों की लाइन लगी हुई है. अभी यह नहीं कहा जा सकता की खाद मिल भी पाएगा या नहीं. भूखे प्यासे किसान अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. कई किसान तो ऐसे हैं जो रात के समय दो बजे से यहां पर डेरा डाले हुए हैं.
विमला नाम की महिला किसान ने बताया कि वह चार दिन से खाद के लिए परेशान है. ऐसी कई महिलाएं हैं, जो उनके साथ खाद लेने के लिए कतार में खड़ी हुई है. वह भी कई दिन से खाद न मिलने की वजह से परेशान है. गेहूं की बुवाई 15 से 20 दिन खाद नहीं मिलने की वजह से लेट हो चुकी है. ऐसे में हम लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- मुनाफे वाली खेती! 500 रुपये लगाकर हर महीने हजारों कमा रहे ये किसान
वहीं, महिला किसान सरोज का कहना है कि बाजार से उनको खाद लेकर खेत की बुवाई करनी पड़ी जो महंगा मिला है. प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं है. भूख प्यास की वजह से किसान तड़प रहा है और खाद न मिलने से परेशान है. यहां व्यवस्थाओं का घोर अभाव है.
पिछोर के तहसीलदार शिव शंकर गुर्जर ने कहा कि मैं सुबह से आ चुका हूं और महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगवाई गई है. जितना खाद आ रहा है, उतना बांटने का प्रयास किया जा रहा है. बुवाई के लिए किसान अभी लेट नहीं हुआ है. खाद्य गोदाम पर किसानों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें- 3 महीने में मालामाल बना रही ये फसल, रोजाना 500 से 1,000 रुपये की कमाई
01:33 PM IST