PM Kisan: यूपी में हर किसान को मिलेगा PM Kisan Samman Nidhi का फायदा, e-KYC कराने के लिए चलेगा अभियान
PM Kisan 15th Installment: अभियान के तहत न्याय पंचायत व राजस्व ग्रामवार नामित कार्मिक पेंडिंग ई-केवाईसी की सूची के साथ डोर-टू-डोर किसानों से संपर्क कर ई-केवाईसी और आधार सीडिंग के काम को पूरा कराएंगे.
PM Kisan 15th Installment: उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक अन्नदाता किसानों (Farmers) को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से लाभान्वित कराने के लिए सरकार 15 अक्टूबर तक आधार सीडिंग (Aadhaar Seeding)और ई-केवाईसी (e-KYC) कराने के लिए सघन अभियान चलाएगी. अभियान के तहत न्याय पंचायत व राजस्व ग्रामवार नामित कार्मिक पेंडिंग ई-केवाईसी की सूची के साथ डोर-टू-डोर किसानों से संपर्क कर ई-केवाईसी और आधार सीडिंग के काम को पूरा कराएंगे.
साथ ही ग्राम स्तरीय रबी गोष्ठी एवं किसान पाठशालाओं में भी ई-केवाईसी (e-KYC) का अभियान संचालित कराया जाएगा. इस अभियान के संचालन के लिए सरकार की ओर से विस्तृत दिशानिर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- फल-फूल की खेती करने पर मिल रहे 30 हजार रुपये, यहां करें आवेदन
ई-केवाईसी कराना जरूरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 15वीं किस्त जारी करने से पहले सभी पात्र किसानों के भूलेख अंकन और बैंक खाते की आधार सीडिंग के साथ-साथ ई-केवाईसी कराने के लिए आदेश जारी किया है.
केंद्र सरकार की ओर से अपेक्षा की गई है कि लैंड सीडिंग से आच्छादित पात्र किसानों के ई-केवाईसी और उनके बैंक खाते का आधार सीडिंग का कार्य 15 अक्टूबर, 2023 तक पूरा कर लिया जाए.
ये भी पढ़ें- पराली बन सकता है कमाई का जरिया, मशीन की खरीद पर मिलेगी 65% तक सब्सिडी
प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 15 अक्टूबर तक इस अभियान को मिशन मोड में चलाने के निर्देश दिए हैं. "ई-केवाईसी (e-KYC) न कराने की स्थिति में आगामी किस्तों का भुगतान नहीं किया जाएगा" का प्रचार प्रसार करने को कहा गया है.
06:12 PM IST