खरीफ में मक्का लगाना है ज्यादा फायदेमंद, धान के मुकाबले मिलेगा दोगुना मुनाफा
Maize Crop: मक्के का विकास चक्र धान की तुलना में छोटा होता है जिससे किसानों को अपनी फसल तेजी से काटने और बेचने में सुविधा मिलती है.
Maize Crop: धान खरीफ मौसम की प्रमुख फसल है. धान की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. लेकिन किसानों के लिए धान की तुलना में मक्का की खेती ज्यादा फायदेमंद है. मक्के की खेती में किसानों को धान की तुलना में दोगुना मुनाफा मिल सकता है. आइए जानते हैं कैसे?
कम पानी की जरूरत
खरीफ मक्का के उपज में 627-628 मिमी प्रति हेक्टेयर पानी की जरूरत है जबकि धान को उपजाने में औसतन 1000-1200 मिमी प्रति हेक्टेयर पानी की जररूत होती है. मक्के का विकास चक्र धान की तुलना में छोटा होता है जिससे किसानों को अपनी फसल तेजी से काटने और बेचने में सुविधा मिलती है.
खरीफ मक्का का औसत उपज 50-55 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. जबकि धान का औसत उपज 35-40 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. मक्का पर कीट का प्रकोप कम होता है और कीट प्रबंधन की लागत कम हो जाती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
ये भी पढ़ें- मौसम ने बढ़ाई सरकार और किसानों की टेंशन, गन्ना और दाल को लेकर जल्द जारी हो सकती है एडवाइजरी
बाजार मांग और कीमतें
खरीफ मक्के की कटाई आम तौर पर रबी मक्के से पहले की जाती है और यह बाजार में तब उपलब्ध होात है जब आपूर्ति अपेक्षाकृत कम होती है. खरीफ मक्का को गेहूं या दालों जैसी अन्य फसलों के साथ चक्र में उगाया जा सकता है, जिससे मिट्टी की उर्वरता में सुधार हो सकता है और कीटों और बीमारियों का जमाव कम हो सकता है.
खरीफ मक्का फसल विविधीकरण का अवसर प्रदान करता है, जिससे एक ही फसल (जैसे धान) उगाने से जुड़े जोखिम कम हो जाते हैं.
उपज में मुनाफा
मक्का के फसल से 68,000 रुपये प्रति हेक्टेयर आय मिल सकती है जबकि धान के फसल से 35,000 रुपये प्रति हेक्टेयर कमाई होती है.
01:00 PM IST