Subsidy News: राजस्थान सरकार ने प्रदेश में खरीफ फसलों में फड़का (Grasshopper) कीट फैलने की आशंका को देखते हुए इसे समय से नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं. कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कीट के प्रकोप से बचाव के लिए सतर्क रहकर नियंत्रण करने को कहा है. (Image- Freepik)
1/4
केमिकल पर सब्सिडी
विभाग फड़का पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नियमित सर्वेक्षण कर जरूरत के अनुसार कार्रवाई करेगी. किसानों को क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक अथवा सहायक कृषि के अधिकारी के सहयोग से पौधा संरक्षण केमिकल पर सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी. (Image- Freepik)
2/4
कितनी मिलेगी सब्सिडी
सब्सिडी रकम केमिकल की लागत का 50% या अधिकतम 500 रुपये प्रति हेक्टेयर, अधिकतम 2 हेक्टेयर के लिए देय होगी. किसानों के बैंक खातों में सब्सिडी रकम डीबीटी (DBT) के जरिए हस्तांतरित की जाएगी. (Image- Freepik)
राज्य सरकार ने किसानों से अपने खेतों में फड़का कीट पर नियंत्रण के लिए तैयारी रखने की अपील की है. (Image- Freepik)
4/4
केमिकल का छिड़काव
किसानों को सलाह दी जाती है कि कीट का प्रकोप होने पर मैलाथियॉन 5%, चूर्ण या क्यूनालफॉस 1.5% चूर्ण का 25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से भुरकाव या क्यूनालफॉस 25% ईसी 1 लीटर हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें. (Image- Freepik)
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.