खेती में बचेगा पानी और पैसा, मल्चिंग लगाने पर सरकार दे रही 50% सब्सिडी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Sep 15, 2024 12:31 PM IST
Mulching: खेती-किसानी में खरपतवार, किसानों का सबसे बड़ा सिरदर्द है. इससे फसल को बचाने के लिए किसान निराई-गुड़ाई कराते हैं लेकिन इस पर काफी खर्च होता है. ऐसे में 'मल्चिंग' (Mulching) किसानों के लिए काफी कारगर हो सकती है. इसके फायदों को देखते हुए बिहार सरकार किसानों को मल्चिंग तकनीक पर 50% सब्सिडी दे रही है.
1/6
क्या है मल्चिंग विधि से खेती
2/6
मल्चिंग तकनीक के फायदे
TRENDING NOW
3/6
कितनी मिलेगी सब्सिडी
4/6
कम पानी - कम खर्च में बेहतर उपज
5/6
किसानों की कमाई हो जाती है दोगुनी
मल्चिंग बिछाने की वजह से किसानों की कमाई दोगुनी तक हो जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे एक तो किसानों को कम सिंचाई करनी पड़ती है. दूसरा इससे खरपतवार निकलवाने का खर्च बचता है. तीसरा इसकी वजह से कीटनाशक पर कम खर्च होता है. इन सब का नतीजा होता है अच्छी पैदावार और कम लागत, जिससे किसानों की कमाई दोगुनी तक हो जाती है.
6/6