मडुआ है किसानों के लिए वरदान, कम लागत में होगी तगड़ी कमाई, जानिए तरीका
Written By: संजीत कुमार
Sun, Jul 09, 2023 01:21 PM IST
Madua ki Kheti: मडुआ को भारत में रागी और नेपाल में कोदो के नाम से जाना जाता है. इसका इस्तेमाल अनाज के रूप में होता है. यह न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि बहुत पौष्टिक भी होता है. यह प्रोटीन का अच्छा स्रोत है. मडुआ (Madua), खेती में किसानों को कम लागत और अच्छी कीमत मिलती है. ऐसे में मडुआ (Ragi) की खेती किसानों के लिए फायदेमंद है. (Image- ICAR)
1/5
मडुआ के फायदे
2/5
खेती का तरीका
TRENDING NOW
3/5
आसानी से उगाया जा सकता है पूरे वर्ष
4/5
मडुआ की किस्में
5/5