रंगीन मछली पालन से होगा लाखों का मुनाफा, मिलेगी 50% सब्सिडी, आप भी उठा सकते हैं फायदा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Sep 16, 2024 03:28 PM IST
Ragneen Machhli: मछली पालन के क्षेत्र में रंगीन मछली पालन देश के बेरोजगार युवाओं को आमदनी का नया मौका प्रदान करता है. वैज्ञानिकों, किसानों और व्यवसायों की मेहनत से, इस क्षेत्र में काफी बढ़ोतरी हुई है. आजकल ज्यादा से ज्यादा लोग इस आकर्षक बिजनेस से जुड़े हैं, इसके चलते शहरों और छोटे कस्बों में भी ऑनामेंटल फिश की दुकानें खुल गई हैं.
1/6
रंगीन मछली की लगभग 2500 प्रजातियां
2/6
रंगीन मछली का रिटेल बिजनेस
TRENDING NOW
3/6
रंगीन मछली पालन के लिए जरूरतें
रंगीन मछली पालन शुरू करने के लिए सबसे पहले जरूरी प्रशिक्षण लेना होता है. इसके लिए कम से कम 1000 वर्ग फुट जमीन की जरूरत होती है. इसके साथ ही ऊपर से ढके सीमेंट टैंक, पानी की उपयुक्त सुविधा, कांच के एक्वेरियम, वयस्क मछलियां, पेलेट खान तैयार करने की छोटी मशीन, खान बनाने के लिए जरूरी सामाग्री, दवाइयां, कृत्रिम हवा प्रदान करने की लिए मशीन, मछली पकड़ने का जाल, मछली को पैक करने के लिए प्लास्टिक की थैलियां और ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत होती है. बड़े पैमाने पर रंगीन मछली पालन के लिए 1-5 एकड़ जमीन काफी है.
4/6
इन बातों का रखें ध्यान
शुरुआत में बच्चे देने वाली मछलियों का प्रजनन और पालन चाहिए और बाद में बाजार की मांग के आधार पर अंडे देनेवाली मछलियों को अपनाना फायदेमंद है. ज्यादा मात्रा में प्लैंकटन पैदा करने और कुछ मछलियां जासे कि कोय कार्प, गोरमी और बार्ब के बड़े पैमाने पर पालन के लिए मिट्टी के छोटे तालाब की जरूरत होती है. कृषि के उपजात पदार्थ जैसे- मूंगफली की खळ, चावल का भूसा, सोयाबीन की खल और जिंगा मछली के सिर से तैयार खाद्य मछली का खाना बनाने के लिए जरूरी है. बिजली की लगातार आपूर्ति और जेनरेटर की व्यवस्था जरूरी है. रोग मुक्त व्यस्क नर और मछलियां, बेहतर प्रजनन और पालन के लिए जरूरी है. बोरवेल या प्राकृतिक स्रोत से पानी की व्यवस्था.
5/6
PMMSY के तहत मिलेगी सब्सिडी
रंग बिरंगी मछली पालन के लिए पीएम मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के तहत बैकयार्ड ऑर्नामेंटल मछली पालन यूनिट पर 3 लाख रुपये, मध्यम आकार की ऑर्नामेंटल मछली पालन यूनिट पर 8 लाख रुपये और समाकलित ऑर्नामेंटल मछली पालन केंद्र और पालन यूनिट पर 25 लाख रुपये पर सब्सिडी दी जाएगी. रंगीन मछली पालन प्रजनन यूनिट्स लगाने के लिए 50 फीसदी सब्सिडी मिलती है.
6/6