इसकी खेती बनाएगी मालामाल, एक बार लगाएं जिंदगीभर मुनाफा कमाएं, सरकार से भी पाएं 50% सब्सिडी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Sep 21, 2024 02:24 PM IST
Subsidy on Bamboo Farming: किसान परंपरागत खेती से इतर अन्य फसलें उगाकर बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. इन्हीं में से एक है बांस की खेती (Bamboo Cultivation). इसे हरा सोना (Green Gold) भी कहा जाता है. कई राज्य सरकारें अपने किसानों को बांस की खेती करने पर सब्सिडी उपलब्ध करा रही हैं. इसी कड़ी में, मध्य प्रदेश सरकार किसानों को बांस रोपण पर 50% तक सब्सिडी दे रही है.
1/6
बांस संसाधन में मध्यप्र देश देश में पहला
2/6
बांस की खेती को बढ़ावा
मध्य प्रदेश में बांस मिशन के माध्यम से बांस की खेती (Bamboo Cultivation) को बढ़ावा दिया जा रहा है. बांस आधारित उद्योगों को विकसित किया जा रहा है, जिससे रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा किये जा सकें। बांस की खेती में नई तकनीकों और प्रौद्योगिकियों को अपनाया जा रहा है. साथ ही बांस आधारित उद्योगों के लिये जरूरी इंफ्रा का विकास किया जा रहा है.
TRENDING NOW
3/6
120 रुपये प्रति पौधा अनुदान
किसानों को कृषि क्षेत्र में बांस रोपण के लिये 120 रुपये प्रति पौधा अनुदान दिया जाता है, जो 3 वर्षों में 50:30:20 के अनुपात में दिया जाता है. बांस की खेती से किसानों की आय में बढ़ोतरी हो रही है और पर्यावरण संरक्षण तथा वनस्पती बढ़ोतरी में बांस की भूमिका को बढ़ावा दिया जा रहा है. निजी क्षेत्र में बांस रोपण को प्रोत्साहन करने के लिये 25 से 50 फीसदी तक अनुदान का प्रावधान है.
4/6
बांस आधारित उद्योगों के लिए लोन
बांस मिशन के तहत विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जिनमें बांस की खेती (Bamboo Farming) के लिये अनुदान, बाांस आधारित उद्योगों के लिये लोन और प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. प्रदेश के परम्परागत बांस शिल्पकारों को बांस उत्पाद निर्माण एवं कौशल उन्नयन के लिये बांस हस्तशिल्प, बांस्केटरी, बांस आभूषण, बांस फर्नीचर, टर्निंग प्रोडक्ट, बांस वास्तु-कला एवं यूटिलिटी हस्तशिल्प आयटम इत्यादि विधाओं में प्रशिक्षित किया जा रहा है.
5/6
किसानों को फायदा
6/6