किसानों के लिए सुनहरा मौका! पंजाब सरकार ने शुरू की सोलर पंप स्कीम, जानें आवेदन करने की अंतिम तारीख
Written By: संजीत कुमार
Fri, Sep 13, 2024 03:45 PM IST
Subsidy on Solar Pumps: पंजाब के किसानों के लिए सोलर पंप्स (Solar Pumps) खरीदाने का सुनहरा मौका है. पंजाब सरकार किसानों को सोलर पंप सेट मुहैया करा रही है. इसके लिए पंजाब सरकार ने योजना शुरू कर दी है, जिसके तहत राज्य के किसानों को 20 हजार सोलर पंप सेट दिए जाएंगे.
1/5
9 सितंबर से आवेदन शुरू
2/5
यहां करें ऑनलाइन आवेदन करें
TRENDING NOW
3/5
सोलर पंप की कीमत
किसानों को 3 HP, 5 HP, 7.5 HP और 10 HP के सोलर पंप सेटों के 20 हजार नए सरफेस और सबमर्सिबल सोलर पंप सेट दिए जाएंगे. 3 HP सरफेस सोलर पंप की कुल कीमत 2,03,702 रुपये है और सबमर्सिबल सोलर पंप की कीमत 2,09,392 रुपये है. वहीं, 5 HP सरफेस सोलर पंप की कुल कीमत 2,97,018 रुपये है और सबमर्सिबल सोलर पंप की कीमत 3,03,846 रुपये है.
4/5
सब्सिडी पर दिए जाएंगे सोलर पंप
5/5