बकरी पालन के लिए मिलेगा ₹8 लाख, फटाफट ऑनलाइन करें आवेदन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Sep 15, 2024 07:52 PM IST
Goat Farming Subsidy: ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं, किसानों और उद्यमियों को पशु पालने के लिए सरकार लोन देती है ताकि रोजगार के अधिक अवसर पैदा हों. इसी कड़ी में बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बकरी फार्म योजना पर अनुदान दे रहा है. इस योजना के लिए आवेदन करने वाले लोगों को बिहार सरकार की ओर से 1 लाख 21 हजार रुपये से लेकर 7 लाख 82 हजार रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है.
1/6
60% तक मिलेगी सब्सिडी
इस योजना के तहत 20 बकरी व 1 बकरा अथवा 100 बकरी व 5 बकरा फार्म स्थापित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इस योजना के तहत बकरी फार्म स्थापित करने पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोगों को 60% तक की सब्सिडी मिलेगी. जबकि सामान्य जाति के लोगों को बकरी पालन शुरू करने में मदद करने के लिए 50% तक की सब्सिडी मिलेगी.
2/6
बैंक से मिलेगा लोन
TRENDING NOW
3/6
दोनों स्थिति में मिलेगा अनुदान का फायदा
4/6
'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर चयन
5/6
ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
बकरी पालन योजना का लाभ उठाने के लिए, आवेदकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास ये जरूरी दस्तावेज हों. अपडेटेड लगान रसीद/ एल.पी.सी, लीज, एकरारनमा, नजरी नक्शा, पासबुक, एफडी, अन्य (पहले और अंतिम पेज जिस पर राशि अंकित हो), सरकारी संस्थानों से बकरी पालन ट्रेनिंग सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, फोटो, आधार, वोट आईडी, पैन कार्ड और आवास प्रमाण पत्र आदि.
6/6