Onion Price: टमाटर के बाद अब सस्ते में प्याज बेचेगी सरकार, 25 रुपये किलो होगी बिक्री, सोमवार से शुरुआत
Onion Price: सरकार ने बफर स्टॉक से जारी होने वाले प्याज की मात्रा बढ़ा दी है. अब सरकार 3 लाख मीट्रिक टन (LMT) की बजाय 5 लाख मीट्रिक टन प्याज जारी करेगी. साथ ही सोमवार से NCCF प्याज की बिक्री करेगा. सरकार रियायती प्याज 25 रुपये प्रति किलो बेचेगी.
Onion Price: टमाटर और प्याज की महंगाई से आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है. इसी कड़ी में, प्याज की कीमत पर नियंत्रण के लिए सरकार ने एक और फैसला किया है. सरकार ने बफर स्टॉक से जारी होने वाले प्याज की मात्रा बढ़ा दी है. अब सरकार 3 लाख मीट्रिक टन (LMT) की बजाय 5 लाख मीट्रिक टन प्याज (Onion Price) जारी करेगी. शनिवार (19 अगस्त) को ही एक्सपोर्ट पर 40% ड्यूटी लगायी थी. 11 अगस्त को 3 LMT प्याज बफर स्टॉक से जारी करने का फैसला लिया गया था.
रियायती प्याज ₹25/kg बेचेगी सरकार
टमाटर के बाद सरकार अब रियायती भाव पर प्याज की बिक्री करेगी. सोमवार यानी 21 अगस्त से सरकार 25 रुपये किलो भाव पर प्याज बेचेगी. NCCF के जरिए प्याज की बिक्री करेगी. अन्य एजेंसियों और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों को शामिल करके आने वाले दिनों में प्याज की खुदरा बिक्री को उचित रूप से बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- एक बार लगाएं केले का बाग, 5 साल तक करें ताबड़तोड़ कमाई
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एक अभूतपूर्व कदम में सरकार ने 3 लाख मीट्रिक टन के शुरुआती खरीद लक्ष्य को पाने के बाद इस वर्ष प्याज बफर की मात्रा को बढ़ाकर 5 लाख मीट्रिक टन कर दिया. इस संबंध में, उपभोक्ता मामलों के विभाग ने एनसीसीएफ (NCCF) और एनएएफईडी (NAFED) को प्रमुख उपभोग केंद्रों में खरीदे गए स्टॉक के कैलिब्रेटेड निपटान के साथ अतिरिक्त खरीद लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 1 लाख टन की खरीद करने का निर्देश दिया है.
राज्यों को प्याज भेजना शुरू
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रमुख बाजारों को लक्षित करते हुए बफर से प्याज का निपटान शुरू हो गया है, जहां खुदरा कीमतें ऑल इंडिया एवरेज से ऊपर हैं और/या पिछले महीने की तुलना में काफी अधिक हैं. आज तक, बफर से लगभग 1,400 मीट्रिक टन प्याज लक्षित बाजारों में भेज दिया गया है और उपलब्धता बढ़ाने के लिए लगातार जारी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- आम आदमी के लिए राहत की खबर! अगले महीने से घटेगी सब्जियों की कीमतें, लेकिन सरकार को सता रही ये चिंता
प्याज पर 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी
बता दें कि सरकार ने कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका के बीच घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के लिए शनिवार को प्याज पर 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी (Export Duty) लगा दिया था. प्याज पर 31 दिसंबर 2023 तक प्याज पर यह एक्सपोर्ट ड्यूटी जारी रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:05 PM IST