एथेनॉल उत्पादन के लिए सब्सिडी वाले चावल की फिर शुरू होगी बिक्री, जानिए सरकार ने क्या कहा
Ethanol Production: पिछले साल जुलाई से चावल को एथेनॉल उत्पादन (Ethanol Production) के लिए नहीं भेजा गया है. उस नीति पर दोबारा विचार करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है.
Ethanol Production: सरकार के पास एथेनॉल उत्पादन के लिए अनाज आधारित भट्टियों को सब्सिडी वाले चावल की बिक्री फिर से शुरू करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा, पिछले साल जुलाई से चावल को एथेनॉल उत्पादन (Ethanol Production) के लिए नहीं भेजा गया है. उस नीति पर दोबारा विचार करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है.
वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या सरकार वर्ष 2024-25 सत्र (अक्टूबर-सितंबर) में चीनी उत्पादन में संभावित गिरावट की खबरों के बीच निकट भविष्य में एथेनॉल के लिए सब्सिडी वाले चावल की बिक्री फिर से शुरू करने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि एथेनॉल निर्माताओं के लिए चावल की बिक्री विभिन्न कारणों से बंद कर दी गई थी, जिसमें घरेलू उत्पादन और उच्च खुदरा कीमतों और आर्थिक अस्थिरता के बारे में आशंकाएं शामिल थीं.
ये भी पढ़ें- Business Idea: इस पेड़ की बागवानी से होगी मुनाफे की बारिश; बीज, तना, पत्तियां हर चीज है बिकती, जानिए उन्नत किस्में
मक्के से बनेगा एथेनॉल
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अनाज आधारित भट्टियों में निवेश पर प्रभाव को लेकर चोपड़ा ने कहा, यह कोई पत्थर पर बनी नीति नहीं है. इस नीति का नवीनीकरण किया जाएगा. एथेनॉल उत्पादन के लिए मक्के (Maize) को प्रोत्साहित किया जा रहा है. फिलहाल मक्के से बनने वाले एथेनॉल में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आपूर्ति वर्ष 2024-25 में मक्के से बने लगभग 50 करोड़ लीटर एथेनॉल की आपूर्ति की गई है. उन्होंने कहा कि जिस उद्योग ने अनाज आधारित भट्टियां लगाई हैं, उन्हें एथेनॉल उत्पादन के लिए मक्के का उपयोग करना चाहिए.
चीनी उत्पादन के आंकड़ों की भविष्यवाणी करना जल्दबाजी
अगले सत्र में चीनी उत्पादन में संभावित गिरावट पर सचिव ने कहा, सरकार जागरूक और चिंतित है. हालांकि अभी, अगले सत्र के लिए किसी भी प्रकार के चीनी उत्पादन के आंकड़ों की भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगा. हमें 2024-25 सत्र के लिए अगस्त के दौरान उत्पादन के बारे में पता चल जाएगा. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में जलाशय का स्तर पिछले वर्षों की तुलना में थोड़ा कम है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए सतर्क हैं कि इस सत्र में हमारे पास चीनी का अंतिम स्टॉक अधिक हो.
ये भी पढ़ें- Kala Namak Rice: काला नमक चावल निर्यात पर सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को होगा फायदा, जानिए डीटेल
गन्ने का FRP बढ़ाया
सचिव ने आगे कहा कि अगले सत्र के लिए गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) में बढ़ोतरी किसानों के लिए बुवाई बढ़ाने का अच्छा संकेत है. सरकार ने वर्ष 2024-25 सत्र के लिए गन्ने का एफआरपी इस सीजन के 315 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है.
01:16 PM IST