सिंदरी प्लांट में नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन शुरू, मंडाविया बोले- भारत यूरिया प्रोडक्शन में बन रहा आत्मनिर्भर
Neem Coated Urea: HURL के सिंदरी प्लांट में नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन शुरू हो गया है. मेड इन इंडिया (Made in India) यूरिया उत्पादन होने से हमारे किसान भाइयों को इसका काफी लाभ मिलेगा.
Neem Coated Urea: हिंदुस्तान उर्वरक एव रसायन लिमिटेड(HURL) के सिंदरी प्लांट में नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन का काम मंगलवार से शुरू हो गया है. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, भारत यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भर हो रहा है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आत्मनिर्भर भारत के सपने की तरफ कदम बढ़ाते हुए, HURL के सिंदरी प्लांट में नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन शुरू हो गया है. मेड इन इंडिया (Made in India) यूरिया उत्पादन होने से हमारे किसान भाइयों को इसका काफी लाभ मिलेगा.
Neem Coated Urea के फायदे
बता दें कि रासायनिक यूरिया के अंधाधुंध इस्तेमाल को रोकने और कालाबाजारी को नियंत्रित करने के लिए 2015 में सरकार ने यूरिया उत्पादन को नीम कोटेड करना अनिवार्य कर दिया था. नीम कोटेड यूरिया बनाने के लिए यूरिया के ऊपर नीम के तेल का लेप लगाया जाता है. ये लेप नाइट्रीफिकेशन अवरोधी के रूप में काम करता है. नीम कोटेड यूरिया सामान्य यूरिया के अनुपात में 5 से 10% तक कम लगती है, जिससे किसान की लागत घटती है.
ये भी पढ़ें- अब खुशियां होगी चौगुनी! 999 दिन की FD पर 8.50% इंटरेस्ट, यहां मिल रहा बंपर ऑफर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
One Nation One Fertilizer
सरकार ने पूरे देश में वन नेशन वन फर्टिलाइजर को लागू किया है. सब्सिडी रेट पर मिलने वाले यूरिया और DAP सिंगल ब्रांड 'भारत' के नाम से बेचे जाएंगे. उर्वरक कंपनियां बोरी के एक-तिहाई हिस्से पर अपना नाम, ब्रांड, लोगो और अन्य जरूरी सूचनाएं दे सकेंगी. लेकिन उर्वरक की बोरी के दो-तिहाई हिस्से पर भारत ब्रांड (Bharat) और PMBJP का लोगो लगाना होगा. वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना के तहत किसानों को सस्ती और क्वालिटी खाद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Business Idea: कम निवेश में शुरू करें केले से चिप्स बनाने का बिजनेस, हर महीने होगी 60 हजार से ज्यादा की कमाई
सरकार यूरिया के खुदरा मूल्य के 80 फीसदी की सब्सिडी देती है. इसी तरह डीएपी की कीमत का 65 फीसदी, एनपीके की कीमत का 55 फीसदी और पोटाश की कीमत का 31 फीसदी सरकार सब्सिडी के तौर पर देती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:11 PM IST