पंजाब में यूरिया की कमी पर सरकारी उर्वरक कंपनी का बयान, कहा- रबी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त भंडार
Rabi Sowing Season: एनएफएल ने एक बयान में कहा, रबी सीजन के लिए पंजाब में पर्याप्त भंडार उपलब्ध है.
Rabi Crops: सरकारी उर्वरक कंपनी एनएफएल (NFL) ने कहा कि मौजूदा रबी बुआई सत्र की मांग को पूरा करने के लिए पंजाब में यूरिया का पर्याप्त भंडार है. कंपनी ने किसानों को सलाह दी कि वे बेवजह उर्वरक का भंडार न करें. एनएफएल ने एक बयान में कहा, रबी सीजन के लिए पंजाब में पर्याप्त भंडार उपलब्ध है.
रबी सत्र के लिए पंजाब में यूरिया की मांग को पूरा करने के लिए उर्वरक कंपनियां नियमित रूप से आपूर्ति कर रही हैं. एनएफएल (NFL) ने कहा, पंजाब को 1 अक्टूबर से कुल आवश्यकता के मुकाबले पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति की जा चुकी है. यह मात्रा एक लाख टन से अधिक है.
ये भी पढ़ें- टमाटर की खेती ने किसान को बनाया मालामाल, 2 लाख लगाकर कमाए 12 लाख रुपये
अफवाहों के आधार पर यूरिया जमा न करने की सलाह
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कहा कि उर्वरक कंपनियां पंजाब में 60% यूरिया मार्कफेड के माध्यम से और 40% निजी डीलरों के माध्यम से आपूर्ति कर रही हैं..एनएफएल ने कहा कि कंपनी ने किसानों को अफवाहों के आधार पर भंडार जमा न करने की सलाह दी है, क्योंकि रबी सत्र के लिए देश में यूरिया की पर्याप्त मात्रा है.
NFL देश की अग्रणी उर्वरक निर्माता कंपनियों में से एक है. यूरिया उत्पादन 2014-15 के दौरान 225 लाख टन प्रति वर्ष से बढ़कर 2023-24 के दौरान रिकॉर्ड 314.07 लाख टन हो गया है. यूरिया किसानों को वैधानिक रूप से अधिसूचित मैक्सिमम रिटेल प्राइस (MRP) पर उपलब्ध कराया जाता है. यूरिया MRP और उत्पादन लागत के बीच का अंतर निर्माताओं को दिया जा रहा है. यूरिया का एक बैग (45 किलोग्राम) लगभग ₹250 में बेचा जाता है.
ये भी पढ़ें- इंजीनियर बना किसान! ₹15 लाख की नौकरी छोड़ अपनाई जैविक खेती, सालाना ₹1.5 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर
04:44 PM IST