6 दिन की ट्रेनिंग लेकर फौजी बन गया किसान, प्राकृतिक खेती से अब लाखों कमा रहा मुनाफा
Natural Farming: प्राकृतिक खेती समय की जरूरत है. प्राकृतिक खेती (Prakritik Kheti) को जोर-शोर से बढ़ावा दिया जा रहा है. देश के कई इलाकों में किसान अब पूरी तरह से प्राकृतिक खेती (Natural Farming) को अपना रहे हैं.
Natural Farming: प्राकृतिक खेती समय की जरूरत है. प्राकृतिक खेती (Prakritik Kheti) को जोर-शोर से बढ़ावा दिया जा रहा है. देश के कई इलाकों में किसान अब पूरी तरह से प्राकृतिक खेती (Natural Farming) को अपना रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले बलवंत सिंह ने प्राकृतिक खेती से मोटी कमाई कर रहे हैं. साथ ही जंगल मॉडल तैयार कर साथी किसानों को प्रेरित भी कर रहे हैं.
उनके जिले का परागपुर वैसे तो गेहूं, अदरक, मक्की की खेती के मशहूर है लेकिन अब यहां के किसान फलों की खेती को भी प्रमुखता दे रहे हैं. मौजूदा समय की चुनौतियों और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए इस क्षेत्र के किसान प्राकृतिक खेती की ओर रूख कर रहे हैं. भ्रांता गांव के बलवंत सिंह भी ऐसे ही किसान हैं जिन्होंने देश सेवा के बाद खेती करने की ठानी और इसके लिए प्राकृतिक खेती (Natural Farming) को अपनाया.
ये भी पढ़ें- MBA करने के बाद 2 महीने की ली ट्रेनिंग, खीरा की खेती से बन गया करोड़पति, जानिए सफलता की कहानी
6 दिनों की ट्रेनिंग ले शुरू की प्राकृतिक खेती
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बलवंत सिंह के मुताबिक, पालमपुर में सुभाष पालेकर जी से 6 दिन की ट्रेनिंग लेने के बाद प्राकृतिक खेती की शुरुआत की. घर पर देसी गाय नहीं थी इसलिए वह दूसरे गांव से जाकर देसी गाय का गोबर और गोमूत्र इकट्ठा करके लाए और अलग-अगल खेती आदान बनाने लगे. जब वह इनका इस्तेमाल खेती में करने लगे तो साथ किसानों ने उन्हें हतोत्साहित किया, लेकिन जैसे-जैसे लोगों ने इस खेती के नतीजे देखे तो उनका नजरिया बदलने लगा.
जंगल मॉडल अपनाकर किया काम
वो पालेकर खेती के जंगल मॉडल पर काम कर रहे हैं. 5 बीघा में वह नींबू के 60, गलगल के 50, हरड़ के 100, आंवला के 60 सहित सागवान और तुणी के पौधों पर प्राकृतिक आदानों का प्रयोग कर रहे हैं. आदान बनाने के लिए गोबर और गोमूत्र की जरूरत होती है. इसके लिए उन्होंने साहिवाल नस्ल की गाय खरीद ली. फल और सब्जी की खेती में उनके सफल प्रयोग को देखते हुए अब आस-पास के किसान उनके पास पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 5 हजार में घर चलाना हुआ मुश्किल तो 10वीं पास महिला ने शुरू किया ये काम, हो रही है अब लाखों में कमाई
हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग के मुताबिक, प्राकृतिक खेती में उत्कृष्ठता के लिए बलवंत सिंह को अवॉर्ड से सम्मानित किया है. इससे उत्साहित होकर वो अपनी पंचायत की महिला किसानों के समूह को केमिकल मुक्त फसलें उगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इन किसानों को गाय का गोबर, गोमूत्र व आदान देने के साथ वह समय-समय पर प्राकृतिक खेती से संबंधित जरूरी जानकारियां देकर इनके खेतों पर भी जाते हैं.
कम खर्च में मोटी कमाई
उनका कहना है कि मैं किसानों को खेती के साथ बागवानी के लिए भी प्रेरित कर रहा हूं. किसान मेरे मॉडल को देखकर इसे अपना रहे हैं. वो गेहूं, अदरक, मक्की, मटर, चना, लहसुन, गोभी, सेब, चीकू और आडू की खेती करते हैं. उनके मुताबिक, पहले रासायनिक खेती में 40,000 रुपये के खर्च में 1.50 लाख रुपये की कमाई होती थी. प्राकृतिक खेती को अपनाने के बाद खर्च घटकर 6,000 रुपये हो गया और आय 1.75 लाख रुपये हो गई.
ये भी पढ़ें- टीचर की नौकरी छोड़ शुरू किया बंपर कमाई वाला ये काम, सरकारी स्कीम का फायदा उठाकर कमा लिया ₹18 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:34 PM IST