किसानों को सालाना 10 हजार रुपए की मदद दे रही ये राज्य सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
CM Kisan kalyan Yojana: इस राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 4,000 रुपए मिलाकर किसानों को 10,000 रुपए सालाना की आर्थिक मदद दी जाती है.
CM Kisan kalyan Yojana: किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी कई योजनाएं चला रही हैं. मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) भी किसानों की मदद के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (CM Kisan Kalyan Yojana) शुरू की है. मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 4,000 रुपए मिलाकर किसानों को 10,000 रुपए सालाना की आर्थिक मदद दी जाती है.
बता दें कि पीएम किसान (PM Kisan) योजना के तहत किसानों को तीन किस्तों में 6,000 रुपए की रकम दी जाती है. मध्य प्रदेश की सरकार किसानों के खातों में 2 समान किस्तों में 4,000 रुपए ट्रांसफर करती है.
ये भी पढ़ें- इस सरकारी बैंक के 5 स्पेशल FD स्कीम में निवेश कर पाएं ज्यादा मुनाफा, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट्स
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
कौन उठा सकता है CM Kisan Kalyan Yojana का लाभ?
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (CM Kisan Kalyan Yojana) का लाभ वो किसान उठा सकते हैं, जो PM Kisan योजना का फायदा उठा रहे हैं. अगर आप पीएस किसान योजना का लाभ नहीं उठा रहे हैं तो आप PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेश करा सकते हैं.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
अगर आपने अभी तक PM Kisan सम्मान निधि योजना में रजिस्टर नहीं किया है तो आप भी इसका फायदा ले सकते हैं. इसके लिए खुद को PM Kisan पोर्टल पर रजिस्टर्ड करना होगा.
सबसे पहले PM Kisan Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
यहां होम पेज के राइट साइट में ‘Farmers Corner’ दिखाई देगा.
यहां ‘New farmer registration’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा. अपनी सही डीटेल्स के साथ फॉर्म को भरें.
फॉर्म भरने के बाद एक बार रिव्यू कर लें और फिर ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर दें. आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- विप्रो, ONGC से ज्यादा अमीर है तिरुपति मंदिर, 10.25 टन सोना, 16000 करोड़ कैश बैंक में जमा, जानिए कितनी है नेटवर्थ
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:36 PM IST