कुक्कुट पालन प्रोत्साहन योजना: अपना बिजनेस शुरू करने का सुनहरा मौका, सरकार दे रही Subsidy
Sarkari Yojana: पशुधन विकास विभाग द्वारा कुक्कुट पालन यूनिट लगाने के लिए 25 से 40% तक कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी.
Sarkari Yojana: स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला किया है. छत्तीसगढ़ राज्य में कुक्कुट पालन को प्रोत्साहित करने 'कुक्कुट पालन प्रोत्साहन योजना' शुरू की गई है. पशुधन विकास विभाग ने 1 करोड़ रुपए आकस्मिकता निधि से अग्रिम मंजूरी दी गई है. योजना के तहत कुक्कुट पालन (Poultry Farming) शुरू करने वाले उद्यमियों को बैंक लोन से कमर्शियल यूनिट लगाने पर 5 वर्ष के लिए फिक्स्ड कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी.
पशुधन विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की गई इस योजना में विकसित और विकासशील विकासखंडों में कुक्कुट पालन यूनिट की स्थापना के लिए 25 से 40% तक पूंजी निवेश अनुदान दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मशीन बैंक खोलकर करें कमाई, सरकार दे रही ₹10 लाख
कितना मिलेगा अनुदान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ब्रायलर, देसी कुक्कुट और रंगीन कुक्कुट यूनिट लगाने के लिए 'अ' श्रेणी क्षेत्र में सामान्य श्रेणी के आवेदकों को 25% और अनूसुचित जाति व अनूसुचित जनजाति और ईडब्लूएस (EWS) के आवेदकों के लिए स्थायी पूंजी निवेश पर 30% का अनुदान दिया जाएगा. इसी तरह 'ब' श्रेणी क्षेत्र के सामान्य आवेदकों को 35% और अनूसुचित जाति व अनूसुचित जनजाति और ईडब्लूएस के आवेदकों के लिए फिक्स्ड कैपिटल इन्वेस्टमेंट पर 40% का अनुदान दिया जाएगा.
इसी प्रकार, कुक्कुट लेयर और पेरेंट कुक्कुट यूनिट के लिए 'अ' श्रेणी क्षेत्र में सामान्य श्रेणी के हितग्राही को 25% और अनूसुचित जाति व अनूसुचित जनजाति और ईडब्लूएस (EWS) के आवेदकों के लिए फिक्स्ड कैपिटल इन्वेस्टमेंट पर 30% का अनुदान दिया जाएगा. इसी तरह 'ब' श्रेणी क्षेत्र के जनरल आवेदकों को 35% और अनूसुचित जाति व अनूसुचित जनजाति और ईडब्लूएस के आवेदको के लिए स्थायी पूंजी निवेश पर 40% का अनुदान दिया जाएगा.
05:43 PM IST