Urad Import: उड़द के उत्पादन ने बढ़ाई टेंशन, इस देश से आयात पर विचार कर रही सरकार
Urad Import: मौजूदा कैलेंडर वर्ष में अब तक म्यांमार से करीब 2 लाख टन उड़द का आयात किया जा चुका है. म्यांमार पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए भारत उड़द के नये स्रोत के लिए अन्य गंतव्यों की खोज कर रहा है.
ब्राजील से उड़द के आयात की संभावना तलाश रहा है भारत. (Image- Pixabay)
ब्राजील से उड़द के आयात की संभावना तलाश रहा है भारत. (Image- Pixabay)
Urad Import: उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए हम ब्राजील के साथ उड़द आयात के लिए बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मांग-आपूर्ति के अंतर के आधार पर भारत सालाना 7-7.5 लाख टन उड़द का आयात करता है, जिसमें से 74% म्यांमार से आता है.
सचिव ने कहा, ब्राजील में कृषि-जलवायु की स्थिति उड़द के उत्पादन के लिए उपयुक्त है. हम गंभीरता से ब्राजील से उड़द के आयात की संभावना तलाश रहे हैं. बातचीत अपने उन्नत चरण में है.
ये भी पढ़ें- Success Story: एग्री ग्रेजुएट ने किया कमाल, 5 लाख लगाकर कमा लिया ₹50 लाख, जानिए सफलता का राज
म्यांमार से 2 लाख टन उड़द का आयात
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
उन्होंने कहा कि मौजूदा कैलेंडर वर्ष में अब तक म्यांमार से करीब 2 लाख टन उड़द का आयात किया जा चुका है. म्यांमार पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए भारत उड़द के नये स्रोत के लिए अन्य गंतव्यों की खोज कर रहा है.
हाल ही में उपभोक्ता मामलों के विभाग ने म्यांमार के दालों के निर्यातकों को कमोडिटी की जमाखोरी के खिलाफ चेतावनी दी थी क्योंकि इससे घरेलू आपूर्ति प्रभावित होती है. कृषि मंत्रालय ने वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) के लिए उड़द उत्पादन 26.8 लाख टन रहने का अनुमान लगाया है, जो पिछले साल के 27.7 लाख टन से कम है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: 2.5 लाख रुपये में शुरू करें खेती से जुड़ा ये बिजनेस, हर साल कमाएं ₹10 लाख से ज्यादा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:34 PM IST