PM Modi का बड़ा ऐलान, महिलाएं बनेंगी ड्रोन पायलट, वुमेन SHG को Drone देगी सरकार
Independence Day 2023: योजना शुरुआत में 15,000 वुमेन सेल्फ हेल्थ ग्रुप (SHGs) को ड्रोन प्रदान करने के साथ शुरू की जाएगी.देश में करीब 10 करोड़ महिलाएं एसएचजी से जुड़ी हैं.
15,000 वुमेन सेल्फ हेल्थ ग्रुप को मिलेंगे ड्रोन. (Image- PIB)
15,000 वुमेन सेल्फ हेल्थ ग्रुप को मिलेंगे ड्रोन. (Image- PIB)
Independence Day 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्वतंत्रता दिवस पर वुमेन सेल्फ हेल्थ ग्रुप के लिए बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी ने घोषणा की कि सरकार जल्द ही महिला स्वयं सहायता समूहों को एग्री-ड्रोन (Agri Drones) देने के लिए एक योजना शुरू करेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें ड्रोन (Drone) उड़ाने और उसकी मरम्मत करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
15,000 वुमेन सेल्फ हेल्थ ग्रुप को मिलेंगे ड्रोन
योजना शुरुआत में 15,000 वुमेन सेल्फ हेल्थ ग्रुप (SHGs) को ड्रोन प्रदान करने के साथ शुरू की जाएगी.देश में करीब 10 करोड़ महिलाएं एसएचजी से जुड़ी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, हम उन्हें ड्रोन (Drone) के संचालन और मरम्मत का प्रशिक्षण देंगे. कई सेल्फ हेल्प ग्रुप को ड्रोन दिए जाएंगे. इन कृषि ड्रोनों (Agri Drones) का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जा सकता है. यह पहल 15,000 वुमेन सेल्फ हेल्थ ग्रुप द्वारा ड्रोन उड़ाने से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: तेलंगाना सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, 9 लाख से ज्यादा किसानों को लोन के बोझ से मिली आजादी
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
उन्होंने कहा कि महिला नेतृत्व वाला विकास ही देश को आगे ले जाएगा. मोदी ने कहा, आज हम गर्व से कह सकते हैं कि नागरिक विमानन में भारत के पास सबसे अधिक महिला पायलट हैं. उन्होंने कहा कि महिला वैज्ञानिक चंद्रयान मिशन का नेतृत्व कर रही हैं.
PM Kisan- किसानों को दिए 2.5 लाख करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री ने कहा कि G-20 समूह ने महिलाओं के नेतृत्व में विकास के भारत के दृष्टिकोण को स्वीकार किया है .मोदी ने साथ ही कहा कि ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ (PM Kisan) के तहत किसानों के खातों में 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की गई है. सरकार किसानों को तीन किस्तों में सालाना 6,000 रुपये प्रदान करती है,
ये भी पढ़ें- 3 महीने में अमीर बना देगी गाजर की ये किस्में
उन्होंने कहा कि किसानों को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने उर्वरक के लिए 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी भी प्रदान की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:28 PM IST