फर्टिलाइजर सेक्टर में भारतीय कंपनी की छलांग, अब अमेरिका को Nano Liquid Urea एक्सपोर्ट करेगा IFFCO
Nano-Liquid Urea: इफको ने (IFFCO) ने अमेरिका को लिक्विड नैनो यूरिया (Nano Liquid Urea) के एक्सपोर्ट लिए कैलिफोर्निया स्थित कपूर एंटरप्राइजेज इंक (Kapoor Enterprises Inc) के साथ एक समझौता किया है.
इफको ने अब संयुक्त राज्य अमेरिका को नैनो लिक्विड यूरिया का निर्यात शुरू कर दिया है. (File Photo)
इफको ने अब संयुक्त राज्य अमेरिका को नैनो लिक्विड यूरिया का निर्यात शुरू कर दिया है. (File Photo)
Nano-Liquid Urea: प्रमुख उर्वरक सहकारी संस्था इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ने अमेरिका को लिक्विड नैनो यूरिया (Nano Liquid Urea) के निर्यात के लिए कैलिफोर्निया स्थित कपूर एंटरप्राइजेज इंक (Kapoor Enterprises Inc) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अमेरिका यात्रा के दौरान 21 जून को इस समझौते पर हस्ताक्षर किये गये थे. सहकारी संस्था ने एक बयान में कहा, इफको ने अब संयुक्त राज्य अमेरिका को नैनो लिक्विड यूरिया का निर्यात शुरू कर दिया है.
हालांकि, इफको ने कपूर एंटरप्राइजेज से मिले अनुबंध की मात्रा और मूल्य के बारे में कोई विवरण नहीं दिया. मौजूदा समय में, यह सहकारी संस्था 25 से अधिक देशों में 5 लाख से अधिक बोतल Nano-Liquid Urea का एक्सपोर्ट कर रही है.
ये भी पढ़ें- गाय की ये 3 नस्लें बना देगी मालामाल, हर महीने लाखों का मुनाफा
एक बैग यूरिया की ताकत एक बोतल में
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इफको (IFFCO) ने जून 2021 में दुनिया का पहला नैनो यूरिया उर्वरक शुरू किया, जबकि इस साल अप्रैल में नैनो डीएपी (Nano DAP) शुरू किया गया. इफको नैनो लिक्विड यूरिया (Nano-Liquid Urea) की 500 मिलीलीटर की बोतल, पारंपरिक यूरिया के कम से कम एक बैग की जगह ले लेगी. सहकारी संस्था ने कहा कि यह बोतल ‘लॉजिस्टिक’ और भंडारण की लागत को काफी कम कर सकती है. इसमें कहा गया है कि कमर्शियल मार्केट में अपनी स्थापना के बाद से इफको भारत में नैनो लिक्विड यूरिया की 5.7 करोड़ से अधिक बोतलें बेच चुकी है.
ये भी पढ़ें- धान से कमाना है मोटा मुनाफा, तो अपनाएं से नया तरीका
नैनो यूरिया के फायदे
नैनो यूरिया (Nano Urea) को पौधों के पोषण के लिए प्रभावी और कुशल पाया गया है. अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (IRRI) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि क्षेत्रीय वर्षा आधारित तराई चावल अनुसंधान स्टेशन, गेरुआ (असम) और आईआरआरआई-आईएसएआरसी परीक्षण (खरीफ 2021) की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार अगर देश अपने चावल क्षेत्र का 50% नैनो यूरिया के तहत लाता है, तो ग्रीन हाउस गैस में 4.6 अरब टन कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर कमी ला सकता है.
ये भी पढ़ें- धान छोड़िए, ये फसल सिर्फ 2 महीने में बना देगी मालामाल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:17 PM IST