ड्रोन पायलट बनने का सुनहरा मौका, फ्री में मिलेगी ट्रेनिंग, नोट कर लें आवेदन की अंतिम तारीख
Drone Pilot: देश में ट्रेंड ड्रोन पायलट की मांग तेजी से बढ़ी है. वहीं आने वाले समय में ड्रोन पायलट की मांग और बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में ड्रोन पायलट बनकर कमाई करने का अच्छा मौका है.
Drone Pilot: खेती-किसानी में ड्रोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. सरकार भी किसानों को ड्रोन (Drone) के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है. कृषि क्षेत्र में खाद से लेकर कीटनाशक छिड़काव में ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है. नतीजन, देश में ट्रेंड ड्रोन पायलट (Drone Pilot) की मांग तेजी से बढ़ी है. वहीं आने वाले समय में ड्रोन पायलट की मांग और बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में ड्रोन पायलट बनकर कमाई करने का अच्छा मौका है.
Drone Pilot की फ्री ट्रेनिंग
हरियाणा सरकार किसानों और युवकों को ड्रोन चलाने का ट्रेनिंग देगी. इस ट्रेनिंग के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. 10वीं पास युवक, जो (18-45 वर्ष आयु वर्ग) CHC/FPO के सदस्य हैं, आवेदन करने के पात्र हैं. लाभार्थियों का चयन संबंधित जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के माध्यम से निर्धारित चयन प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल सरकार ने डेयरी किसानों को दिया तोहफा, गाय-भैंस के दूध के MSP में की बढ़ोतरी, जानिए नए रेट्स
आवेदन की अंतिम तारीख
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
हरियाणा सरकार ने फ्री ड्रोन ट्रेनिंग के लिए दूसरे चरण में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 19 फरवरी 2024 है. किसानों / युवकों को ड्रोन चलाने की फ्री ट्रेनिंग ले सकेंगे. हरियाणा में दृष्टया की ओर से संचालित रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन (RPTO) में युवाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. ड्रोन की खरीद पर 80 फीसदी तक सब्सिडी देने की तैयारी है. ड्रोन की कीमत करीब 10 लाख रुपये है, जिससे किसान से सिर्फ 2 लाख लिए जाएंगे, 8 लाख रुपये सरकार देगी.
ये भी पढ़ें- ओल, हल्दी और अदरक की खेती से कमाई का बड़ा मौका, सरकार दे रही है बंपर सब्सिडी, जल्दी उठाएं फायदा
यहां करें संपर्क
अधिक जानकारी व पंजीकरण के लिए http://agriharyana.gov.in या टोल फ्री नं. 1800-180-2117 पर संपर्क करें.
ड्रोन से छिड़काव के फायदे
- ड्रोन से खाद और दवाइयों के छिड़काव के कई फायदे हैं.
- इससे मैपिंग के आधार पर पूरे खेत में एक समान छिड़काव होता है.
- बेहद कम समय में काम हो जाता है.
03:17 PM IST