Namo Drone Didi Yojana: नमो ड्रोन दीदी के लिए ₹1261 करोड़ मंजूर, 14500 SHGs को मिलेगा फायदा
Namo Drone Didi Yojana: नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को ड्रोन खरीद पर 80% (अधिकतम 8 लाख रुपये) तक की सब्सिडी दी जाएगी.
Namo Drone Didi Yojana: हर कदम पर विकास की नई संभावनाएं, नमो ड्रोन दीदी योजना से सशक्त हो रही महिलाएं. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नमो ड्रोन दीदी योजना के परिचालन दिशानिर्देशों को मंजूरी दे दी. इस पर 1261 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस योजना का उद्देश्य 2024-25 से 2025-2026 की अवधि के दौरान 14500 चयनित महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को कृषि उद्देश्य के लिए किसानों को किराये की सेवाएं प्रदान करने के लिए ड्रोन (Drone) उपलब्ध कराना है.
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने इस योजना के लिए परिचालन दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और सभी हितधारकों से अनुरोध किया गया है कि वे इन परिचालन दिशा-निर्देशों का सार्थक उपयोग करें ताकि ‘नमो ड्रोन दीदी’ (Namo Drone Didi) योजना का शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके.
80% तक मिलेगी सब्सिडी
इसके तहत महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को ड्रोन खरीद पर 80% (अधिकतम 8 लाख रुपये) तक की सब्सिडी दी जाएगी. दिशानिर्देशों के अनुरूप ड्रोन के साथ स्प्रे असेंबली, बैटरी सेट और ट्रेनिंग सहित पूरी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इसके अलावा, इसमें एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) के तहत 3% ब्याज छूट के साथ लोन का भी प्रावधान किया गया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ये भी पढ़ें- मछली पालकों के लिए जरूरी खबर, इस राज्य में ट्राउट मछली पकड़ने पर 4 महीने के लिए लगा प्रतिबंध
ड्रोन पैकेज
ड्रोन पैकेज में स्प्रे असेंबली के साथ बेसिक ड्रोन, कैरी बॉक्स, बैटरी सेट, डाउनवर्ड कैमरा, ड्यूल-चैनल फास्ट बैटरी चार्जर, जार्जर हब, एनीमोमीटर, पीएच मीटर और एक साल की वारंटी शामिल है. इसके अलावा, 4 अतिरिक्त बैटरी सेट, प्रोपेलर सेट, नोजल सेट के साथ 15 दिन की ट्रेनिंग, एक साल का बीमा, 2 साल का रखरखाव अुबंध और GST शामिल है. पोटर्ल के माध्यम से ड्रोन की गतिविधियों की निगरानी और योजना का प्रभावी कार्यान्वयन होगा.
ड्रोन दीदी को मिलेंगे 15 हजार रुपये
इस योजना के तहत चयन होने पर महिलाओं को 15 दिन तक ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है. यहां तक कि ड्रोन दीदी के रूप में जो महिला काम करेगी उसे 15000 रुपये तक की सैलरी भी दी जाएगी. अगर आप SHGs से जुड़ी हुईं 18 साल या इससे ज्यादा उम्र की महिला हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकती है. इस योजना के लिए सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं. आवेदक निम्न आर्थिक वर्ग से संबंधित होना चाहिए. आवेदन करने वाली महिलाएं कृषि गतिविधियों में शामिल होना चाहिए. इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को आधार कार्ड, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, फोन नंबर, पासपोर्ट साइज के फोटो और स्वयं सहायता ग्रुप का पहचान पत्र होना जरूरी है.
01:15 PM IST