Sarkari Yojana: इस तरीके से खेती करने वाले किसानों को स्पेशल इंसेंटिव देगी हरियाणा सरकार, जानिए डीटेल
Crop Diversification: हरियाणा सरकार फसल विविधीकरण अपनाने वाले किसानों को विशेष प्रोत्साहन दे रही है. राज्य सरकार ने पहल करते हुए अपनी महत्वाकांक्षी ‘मेरा पानी-मेरी विरासत’ योजना शुरू की है
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Crop Diversification: हरियाणा सरकार (Haryana Government) फसल विविधीकरण अपनाने वाले किसानों को विशेष प्रोत्साहन दे रही है. बयान के अनुसार, इससे ना सिर्फ उनकी आमदनी बढ़ेगी बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी. किसानों का भविष्य फसल विविधता पर केंद्रित होता है. इस दिशा में राज्य सरकार ने पहल करते हुए अपनी महत्वाकांक्षी ‘मेरा पानी-मेरी विरासत’ योजना शुरू की है, जिसके तहत मुख्य उद्देश्य क्रॉप डाइवर्सिफिकेशन (Crop Diversification) करते हुए जल संरक्षण सुनिश्चित करना है. यह योजना काफी कारगर साबित हो रही है और इसकी सफलता को देखते हुए वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 42,480 करोड़ लीटर पानी बचाने का लक्ष्य रखा गया है.
इन किसानों को 7,000 रुपये प्रति एकड़ मदद
खरीफ 2020 में शुरू हुई 'मेरा पानी-मेरी विरासत योजना' के तहत सरकार मक्का, कपास, बाजरा, दालें, सब्जियां और फलों जैसी वैकल्पिक फसलों के साथ धान की फसल में विविधता लाने के लिए किसानों को 7,000 रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है. खरीफ-2020 में 41,947 किसानों ने कुल 63,743 एकड़ क्षेत्रफल में फसल विविधीकरण अपनाया और इसके लिए 45 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। इससे कुल 22,565 करोड़ लीटर पानी की बचत हुई.
ये भी पढ़ें- Natural Farming: प्राकृतिक खेती ने महिला किसानों की बदली तकदीर, अब हो रही लाखों में कमाई
प्राकृतिक खेती योजना लागू
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बयान के अनुसार, इस योजना का कुल लक्ष्य करीब 42,480 करोड़ लीटर पानी बचाना है. 31 जुलाई 2023 तक कुल 32,150 किसानों ने इस योजना के तहत अपनी 70,170 एकड़ फसल का पंजीकरण कराया है. इस बीच, खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार ने मिट्टी के स्वास्थ्य को खराब होने से बचाने और हानिकारक कीटनाशकों के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए प्राकृतिक खेती योजना (Natural Farming Scheme) लागू की है.
03:13 PM IST