जलजमाव वाले खेतों से भी किसान कर सकेंगे बंपर कमाई, सरकार ने बनाया ये खास प्लान, जानिए सबकुछ
Agriculture: बिहार सरकार कृषि विभाग इसके लिए किसानों को ट्रेनिंग देगी. इसके अलावा, राज्य सरकार किसानों को खेती के लिए लोन और उत्पादन को बाजार उपलब्ध कराएगी.
किसानों को ट्रेनिंग पूरा करने के बाद खेती के लिए कृषि विभाग की मदद से बैंक से लोन दिलाने में मदद करेगी.
किसानों को ट्रेनिंग पूरा करने के बाद खेती के लिए कृषि विभाग की मदद से बैंक से लोन दिलाने में मदद करेगी.
Agriculture: खेतों में जलजमाव से खेती नहीं कर पा रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है. अब किसान जलजमाव वाले खेतों में मखाना (Makhana) और सिंघाड़ा (Water chestnut) की खेती कर मोटी कमाई कर सकेंगे. बिहार सरकार कृषि विभाग इसके लिए किसानों (Farmers) को ट्रेनिंग देगी. इसके अलावा, राज्य सरकार किसानों को खेती के लिए लोन और उत्पादन को बाजार उपलब्ध कराएगी.
सरकार ने बनाया ये प्लान
बता दें कि लो लैंड की वजह किसानों को एक भी फसल करना मुश्किल होता है. कुछ जगहों पर बड़ी मुश्किल से एक सीजन फसल होती है. ऐसे में खेती नहीं करने से किसान को काफी नुकसान होता है. इस नुकसान से किसानों को उबारने के लिए कृषि विभाग मखाना और सिंघाड़ा की खेती को बढ़ावा देने का प्लान तैयार किया है.
ये भी पढ़ें- आम आदमी के लिए सरकार ने किया बड़ा ऐलान, सरकारी आउटलेट पर ₹29.50 किलो मिलेगा आटा
खेती के लिए लोन और उत्पाद का बाजार होगा उपलब्ध
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बिहार सरकार कृषि विभाग के मुताबिक, किसानों को ट्रेनिंग पूरा करने के बाद खेती के लिए कृषि विभाग की मदद से बैंक से लोन दिलाने में मदद करेगी. वहीं उत्पाद तैयार होने के बाद बाजार भी उपलब्ध कराया जाएगा. बता दें कि मखाना और सिंघाड़ा की खेती पानी में ही होती है. जलजमाव से फसल नहीं करने वाले किसान इनकी खेती कर आर्थिक रूप से संपन्न हो सकते हैं. ट्रेनिंग की कवायद जारी है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी, फसल होगी खराब तो सरकार देगी ₹10,000 तक मुआवजा, इस तारीख तक करा लें रजिस्ट्रेशन
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- Budget 2023 में नेचुरल फार्मिंग पर रहा जोर, इस शख्स ने 10 हजार खर्च कर कमा लिया ₹2 लाख
09:22 PM IST