झारखंड सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, इस फसल पर मिलेगा 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस
Paddy Bonus: राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 में धान के लिए केंद्र के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के अलावा 100 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने की घोषणा की है.
Paddy Bonus: झारखंड सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 में धान के लिए केंद्र के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के अलावा 100 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने की घोषणा की है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में कुल 60 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.
किसानों से 6 लाख टन होगी धान की खरीद
कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कहा, कैबिनेट ने केंद्र के एमएसपी के अलावा धान पर 100 रुपये प्रति क्विंटल के बोनस के प्रस्ताव को मंजूरी दी और इस संबंध में 60 करोड़ रुपये मंजूर किए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस सत्र में किसानों से 6 लाख टन धान खरीदने का भी फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- इसकी खेती बनाएगी मालामाल, एक बार लगाएं जिंदगीभर मुनाफा कमाएं, सरकार से भी पाएं 50% सब्सिडी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केंद्र ने वित्त वर्ष 2024-25 में धान की सामान्य किस्म के लिए 2,300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए किस्म के लिए 2,320 रुपये का एमएसपी तय किया है. वित्त वर्ष 2023-24 में किसानों को ग्रेड-ए और साधारण चावल पर केंद्र द्वारा निर्धारित एमएसपी पर 117 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया गया था.
बैठक में राज्य के कुल 29,604 जल सहियाओं को स्मार्ट फोन देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है. हर सहिया को 12,000 रुपये का स्मार्ट फोन दिया जाएगा. वहीं, राज्य के कुल 291 उच्च और माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त स्मार्ट क्लास लगाने की भी मंजूरी मिली है. बैठक में कर्मकारों के रजिस्ट्रेशन के सरलीकरण को भी मंजूरी दी गई.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 18th Installment: खाते में आने वाला है ₹2,000, तुरंत कर लें ये 3 काम
11:01 AM IST