किसानों के लिए खुशखबरी! खेत में लगवाएं सोलर LED लाइट ट्रैप, सरकार दे रही पैसे, ऐसे उठाएं फायदा
Solar LED Light Trap: किसान अपनी जेब से सिर्फ 25% रकम खर्च कर अपने खेत में इस लाइट को लगाकर कीटों से अपनी फसल को बचा सकते हैं. किसानों के लिए ये लाइट ट्रैप उत्पादन के साथ कमाई बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है.
Solar LED Light Trap: कीट पतंगों से फसलें बर्बाद हो जाती हैं. फसलों को इससे बचनेने के लिए नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही हैं. इन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर किसान अपनी उपज बढ़ा सकते हैं. फसल को कीट पतंगों से फसलों को बचाने के लिए हरियाणा सरकार किसानों को सोलर एलईडी लाइट ट्रैप (Solar LED Light Trap) लगवाने पर बंपर सब्सिडी दे रही है. हरियाणा के कृषि विभाग किसानों को सोलर LED लाइट ट्रैप की खरीदारी पर 75% सब्सिडी मुहैया करा रही है.
हरियाणा कृषि विभाग के मुताबिक, खेतों में ट्रैप लगाने पर 75 फीसदी मिल रही है. यानी किसान अपनी जेब से सिर्फ 25% रकम खर्च कर अपने खेत में इस लाइट को लगाकर कीटों से अपनी फसल को बचा सकते हैं. किसानों के लिए ये लाइट ट्रैप उत्पादन के साथ कमाई बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है. किसानों को प्रति एक एक उपकरण या अधिकतम 10 एकड़ के लिए सब्सिडी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- कमाई का बंपर मौका! ब्रोकरेज ने चुने ये 3 शेयर, 6 महीने में मिल सकता है 20% तक रिटर्न , जानें टारगेट
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
कैसे करें अप्लाई?
कृषि विभाग के मुताबिक, हर एक एकड़ में एक सोलर LED लाइट ट्रैप लगाया जा सकता है. कोई भी किसान अधिकतम 10 एकड़ में लाइट ट्रैप लगा सकता है. अगर आप हरियाणा के किसान हैं और आप भी अपने खेत में लाइट ट्रैप लगवाना चाहते हैं तो 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. आप किसी भी नजदीकी CSC केंद्र से अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Business Idea: 2 लाख रुपये में शुरू करें ये खास बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा, सरकार भी करेगी मदद
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:54 PM IST