इस राज्य में शुरू हुई देसी गायों के बीच दूध देने की प्रतियोगिता, सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय को मिलेगा ₹51 हजार का इनाम
Cow Milk Contest: मध्य प्रदेश के पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने एक अनोखी प्रतियोगिता शुरू की है. इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय को 51,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.
MP में देसी गायों के बीच दूध देने की प्रतियोगिता. (Image- Pixabay)
MP में देसी गायों के बीच दूध देने की प्रतियोगिता. (Image- Pixabay)
Cow Milk Contest: सरकार ने बजट 2023 में पशुपालन और डेयरी पर अच्छा-खासा जोर दिया है. डेयरी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं ताकि किसानों को इससे अच्छी कमाई हो सके. मध्य प्रदेश के पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने एक अनोखी प्रतियोगिता शुरू की है. इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय को 51,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.
मध्य प्रदेश के देवास जिले में जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार का आयोजना हुआ है. इसमें गायों के बीच सबसे ज्यादा दूध देने की प्रतियोगिता होगी. इसमें जो गाय सबसे ज्यादा दूध देगी उसको विजेता घोषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ₹100 से सस्ते इस डिफेंस शेयर में होगी तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज ने लगाया दांव, मिल सकता है 33% रिटर्न
15 फरवरी तक चलेगी प्रतियोगिता
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता 1 फरवरी 2023 से देवास जिले में शुरू हो गई है. यह प्रतियोगिता 15 फरवरी 2023 तक पशु चिकित्सालय परिसर, देवास में चलेगी. उन्नत नस्ल की देसी गायों के बीच कराई जा रही प्रतियोगिता का नाम जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता है.
कौन ले सकता है इश प्रतियोगिता में भाग
इस प्रतियोगिता में केवल देवास जिले के पशुपालक भी हिस्सा ले सकते हैं. इसके अलावा, इस प्रतियोगिता में वे पशुपालक शामिल हो सकेंगे जिनमें यूनिक आईडी टैग और इनाफ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है.
ये भी पढ़ें- ग्रेजुएशन के बाद 2 महीने का किया कोर्स, हर साल ₹15 लाख की कर रहे कमाई
विजेता गायों को मिलेगा इनाम
जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार में जीतने वाली गायों को पुरस्कार दिया जाएगा. सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय के मालिक को 51,000 रुपये मिलेंगे. दूसरे नंबर वाली गाय के मालिक को 21,000 रुपये और तीसरे नंबर वाली गाय के मालिक को 11,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:06 PM IST