आटे की महंगाई से मिलेगी राहत! खुले बाजार में 25 लाख MT गेहूं जारी करेगी FCI, 1 फरवरी को होगा पहला ऑक्शन
Wheat Price: सरकार ने देश में गेंहू या आटे की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए बड़ा फैसला लिया है. FCI खुले बाजार में गेहूं की नीलामी करेगी. एफसीआई (FCI) अपने स्टॉक से 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं जारी करेगी. गेहूं की नीलामी के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे.
गेहूं का पहला ऑक्शन 1 फरवरी 2023 को होगा. 25 लाख मीट्रिक टन का ई-ऑक्शन होगा. (File Photo)
गेहूं का पहला ऑक्शन 1 फरवरी 2023 को होगा. 25 लाख मीट्रिक टन का ई-ऑक्शन होगा. (File Photo)
Wheat Price: गेहूं की महंगाई से आम आदमी को जल्द राहत मिल सकती है. सरकार ने देश में गेंहू या आटे की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार गेहूं के बढ़ते दाम को ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के जरिए नियंत्रित करेगी. फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) खुले बाजार में गेहूं की नीलामी करेगी. एफसीआई (FCI) अपने स्टॉक से 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं जारी करेगी. गेहूं की नीलामी के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे.
पहला ऑक्शन 1 फरवरी को होगा
रिपोर्ट के मुताबिक, गेहूं का पहला ऑक्शन 1 फरवरी 2023 को होगा. 25 लाख मीट्रिक टन का ई-ऑक्शन होगा. 2 लाख मीट्रिक टन राज्यों को दिया जाएगा जबकि 3 लाख मीट्रिक टन PSUs, केंद्रीय भंडार और नापेड आदि के जरिए जारी होगा.
ये भी पढ़ें- झोपड़ी में मशरूम की खेती कर करें मोटी कमाई, सरकार दे रही मौका, ऐसे उठाएं स्कीम का फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
⚡️ #BreakingNews#FCI देशभर में 30 LMT गेहूं जारी करेगी
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 27, 2023
देखिए पूरी खबर इस वीडियो में
📺 #ZeeBusiness LIVE 👉 https://t.co/VyDIXI49q7 pic.twitter.com/JccD8qMoIS
29.50 रुपये/किलो के भाव आटा देगा नाफेड
गेहूं का रिजर्व प्राइस 2350 रुपये प्रति टन रखा गया है. नाफेड ₹29.50 प्रति किलो के भाव पर आटा देगा. गेहूं के बढ़ते दाम को नियंत्रित करने के लिए OMSS के जरिए आएगा. FCI ने टेन्डर जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें- आधार कार्ड से 2% ब्याज पर मिल रहा लोन, आपके पास भी आया है ये मैसेज तो जान लें सच्चाई, वरना...
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:35 PM IST