किसान भाई नकली और मिलावटी खाद की ऐसे करें पहचान, जानिए आसान तरीका
रबी फसलों की बुवाई से पहले सेलर्स द्वारा नकली और मिलावटी खाद बेचने की कोशिश होती है. इसका सीधा प्रभाव किसानों पर पड़ता है.
खेती में प्रयोग में लाए जाने वाले कृषि निवेशों में सबसे मंहगी चीज केमिकल फर्टिलाइजर (Fertilsers) है. रबी फसलों की बुवाई से पहले सेलर्स द्वारा नकली और मिलावटी खाद बेचने की कोशिश होती है. इसका सीधा प्रभाव किसानों पर पड़ता है. नकली और मिलावटी खाद की समस्या से निपटने के लिए सरकार कोशिश करती रहती है, फिर भी यह जरूरी है कि खरीदारी करते समय किसान भाई खाद की शुद्धता मोटे तौर पर उसी तरह से परख लें
किसानों के बीच खाद में डी.ए.पी, जिंक, यूरिया और एम.ओ.पी. नकली/मिलावटी रूप में बाजार में उतारे जाते है. खरीदारी करते समय किसान इसकी पहली नजर में आसानी से पहचान कर सकते हैं. खाद नकली पाया जाए तो इसकी पुष्टि किसान सेवा केन्द्रो पर उपलब्ध टेस्टिंग किट से की जा सकती है. टेस्टिंग किट किसान सेवा केन्दों पर उपलब्ध कराए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- यहां मक्के से बनेगा एथेनॉल, किसानों के लिए फायदेमंद होगी इसकी खेती, जानिए डीटेल
ऐसे करें नकली-मिलावटी खाद की पहचान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यूरिया
इसके पहचाने का तरीका है- सफेद चमकदार लगभग समान आकार के गोल दाने, पानी में पूरी तरह धुल जाना और घोल छूने पर ठंडे की अनुभूति होना. गर्म तवे रखने से पिघल जाता है और आंच तेज करने पर कोई अवशेष नहीं बचता.
DAP
इसके सख्त दानेदार भूरा काला बादामी रंग नाखूनी से आसानी से नहीं छूटता. डी.ए.पी. के कुछ दानों को लेकर तम्बाकू की तरह उसमें चूना मिलाकर मलने पर तेज गन्ध निकलती है, जिसे सूंधनना असहज है.
सुपर फास्फेट
यह सख्त दाने पर भूरा काला बादामी रंगों से युक्त और नाखूनों से आसानी से न टूटने वाला खाद है. यह चूर्ण के रूप में भी उपलब्ध होता है. इस दानेदार उर्वरक की मिलावटी बहुधा डी.ए.पी. व एन.पी.के. मिक्चर उर्वरकों के साथ की जाने की सम्भावना बनी रहती है. इस दाने दार उर्वरक को यदि गरम किया जाए तो इसके दाने फूलते नही है. जबकि डी.ए.पी. व अन्य कम्प्लजेक्स के दाने फूल जाते है. इस प्रकार इसकी मिलावट की पहचान आसानी से कर सकते है.
ये भी पढ़ें- Farmers News: किसानों को बड़ा तोहफा, 80% अनुदान पर मिलेगा दलहन का बीज, होगी ताबड़तोड़ कमाई
जिंक सल्फेट
जिंक सल्फेट में मैग्नेशियम सल्फेट प्रमुख मिलावटी रसायन है. भौतिक रूप से समानता के कारण नकली असली की पहचान कठिन होती है. डी.ए.पी. के घोल मे जिंक सल्फेट के घोल को मिलाने पर थक्केदार घना अवक्षेप बन जाता है. मैंग सल्फेट के साथ ऐसा नहीं होता है.
03:33 PM IST