Millets: कोदो और कुटकी की खेती करने वाले किसानों को बड़ा तोहफा, समर्थन मूल्य बढ़ा, जानिए कितना होगा फायदा
kodo-kutki millets MSP: छत्तीसगढ़ सरकार ने मोटे अनाज (Millets) कोदो (Kodo) और कुटकी (Kutki) की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी कर किसानों को बड़ा तोहफा दिया है.
kodo-kutki millets MSP: मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ सरकार ने मोटे अनाज (Millets) कोदो (Kodo) और कुटकी (Kutki) की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी कर किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. त्योहारों के मौसम में एमएसपी में बढ़ोतरी से किसानों को अच्छा फायदा होगा.
छत्तीसगढ़ के मिलेट्स उत्पादक किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने कोदो- कुटकी का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया है. मुख्यमंत्री की घोषणा पर छत्तीसगढ़ शासन के कृषि एवं किसान और जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- मधुमक्खी पालन से किसान करेंगे मोटी कमाई, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
इतना बढ़ा समर्थन मूल्य
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
राज्य सरकार ने कोदो (Kodo) का समर्थन मूल्य 3,000 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 3,200 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया. इसमें प्रति क्विंटल 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, कुटकी (Kutki) का समर्थन मूल्य 3,100 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 3,350 रुपये प्रति क्विंटल किया गया. इसमें 250 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ है.
महुआ की महक
महुआ के संग्रहण, मूल्य संवर्धन, प्रोसेसिंग और उपयोग को बढ़ावा देने हेतु 'राज्य महुआ बोर्ड' की स्थापना करने का फैसला छतीसगढ़ सरकार ने लिया है. इससे वनाश्रितों की आय में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा इस वर्ष धान की खरीदी 1 नवंबर से शुरू होगी. राज्य सरकार द्वारा इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
01:29 PM IST