Business Idea: ये है पैसों वाला पेड़! इसकी खेती बनाएगी मालामाल, जानिए पूरा तरीका
Business Idea: अगर आप खेती-किसानी करते हैं और एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आप अपने खेत की मेड़ या सिंचाई नाली के दोनों ओर इस पेड़ को लगाकर लाखों की एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं.
Poplar Tree Farming: अगर आप खेती-किसानी करते हैं और एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आप अपने खेत की मेड़ या सिंचाई नाली के दोनों ओर इस पेड़ को लगाकर लाखों की एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं. इस पेड़ का इस्तेमाल पेपर बनाने में, हल्की प्लाईवुड, चॉप स्टिक्स, बॉक्सेस, माचिस बनाने के लिए किया जाता है. हम बात कर रहे हैं पॉपलर के पेड़ की खेती (Poplar Tree Farming) के बारे में. इस पेड़ की खेती से मोटी कमाई की जा सकती है.
पॉपलर की प्रजातियां
आईसीएआर की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉपलर की प्रजातियों जैसे- एल-51, एल-74, एल-188, एल-247, जी-3, जी-48 आदि कृषि वानिकी प्रणाली के लिए उपयुक्त है. पॉपलर के नए पौधे कटिंग विधि से सफलतापूर्वक तैयार किए जा सकते हैं. फरवरी-मार्च इसके पौधों को लगाने का सही समय है.
ये भी पढ़ें- गुड न्यूज! खेत में तालाब बनाने पर किसानों को मिलेगा 135000 रुपये तक का अनुदान, तुरंत करें आवेदन
रोपाई का तरीका
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पॉपलर का पेड़ (Poplar Tree) गहरी उपजाऊ अच्छे जल निकास वाली मिट्टी में अच्छा होता है. इसे कलमों द्वारा 2x2 फीट दूरी पर नर्सरी में लगाया जा सकता है और अगले वर्ष पौधों को खेत में लगा सकते हैं. नर्सरी में कमलें लगाने से पहले कैप्टॉन या डायथेन (0.3%) घोल में डुबोएं ताकि रोगों से बचाव रहे. पौधों को 3 फीट गहरे गड्ढे खोदकर ऊपर की आधी मिट्टी में गोबर की सड़ी-गली खाद मिलाकर भरें और पूरा पानी लगाएं. पौधों को मेड़ों पर लाइन में 10 फीट दूरी पर और सिंचाई नाली के दौनों ओर लाइन में 7 फीट दूरी पर लगाएं.
पॉपलर के पेड़ (Poplar Tree) की लकड़ी बहुत हल्की होती है. हल्के सामान बनाने के यह बहुत काम आती है. इसके अलावा कई प्रकार के प्लाईवुड, दरवाजे, बोर्ड, कमर्शियल और डोमेस्टिक फर्नीचर और सैटरिंग मटेरियल बनाए जाते हैं. इससे वुडन का सजावटी सामान, माचिस की तीलियां, क्रिकेट बल्ला, विकेट, कैरमबोर्ड और गोटियां, दियासलाई आदि सामान भी बनता है.
लाखों का मुनाफा
पॉपलर पेड़ की खेती से 5 से 7 साल में कमाई होगी. इस पेड़ की (Poplar Tree) लकड़ियां 800 से 1000 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकती है. 1 एकड़ में 3 हजार पौधे लगाए जा सकते हैं.
01:22 PM IST