Budget 2023: क्या फर्टिलाइजर सब्सिडी को घटा सकती है सरकार? इस साल 2.5 लाख करोड़ के रिकॉर्ड पर पहुंचने का अनुमान
Agriculture Budget 2023: बजट में सरकार फर्टिलाइजर सब्सिडी में 20 फीसदी की भारी कटौती कर सकती है. ICRA की रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के लिए फर्टिलाइजर सब्सिडी का आंकड़ा 2.5 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है.
Agriculture Budget 2023: बजट में सरकार फर्टिलाइजर सब्सिडी (Fertiliser subsidy) में बड़ी कटौती कर सकती है. रेटिंग एजेंसी ICRA ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सरकार फर्टिलाइजर सब्सिडी को 20 फीसदी घटा सकती है और यह 2 लाख करोड़ रह सकता है. माना जा रहा है कि चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए यह सब्सिडी 2.5 लाख करोड़ के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच सकती है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में स्वाइल न्यूट्रिएंट की कीमत में कमी आई है, जिससे भी सब्सिडी अमाउंट में कमी आएगी.
इंटरनेशनल मार्केट में कीमत और उपलब्धता में सुधार
दरअसल, इंटरनेशनल मार्केट में फर्टिलाइजर की उपलब्धता में सुधार आया है और कीमत में भी कमी आई है. इससे डोमेस्टिक फर्टिलाइजर इंडस्ट्री को राहत मिली है. भारत अपनी जरूरत का 25-28 फीसदी तैयार फर्टिलाइजर आयात करता है. इसके अलावा बड़े पैमाने पर कच्चे माल का भी आयात किया जाता है. यही वजह है कि इंटरनेशनल मार्केट रेट का घरेलू बाजार पर महत्वपूर्ण असर होता है.
बड़े पैमाने पर आयात करता है भारत
वॉल्यूम की बात करें तो भारत अपनी जरूरत का एक तिहाई खाद आयात करता है. 50 फीसदी DAP आयात किया जाता है और 25 फीसदी यूरिया आयात किया जाता है. ट्रेड सोर्स के मुताबिक, यूरिया की कीमत में 31 फीसदी की गिरावट आई है. DAP की कीमत में 35 परसेंट का सुधार आया है. यह करेक्शन अक्टूबर 2022 की कीमत के आधार पर है. किसान 45 किलो वाले यूरिया बैग के लिए 242 रुपए चुकाते हैं, जबकि इसकी एक्चुअल कीमत 2650 रुपए है. DAP बैग के लिए किसान 1350 रुपए चुकाते हैं, जबकि इसकी एक्चुअल कीमत 4000 रुपए है.
फूड और फर्टिलाइजर सब्सिडी में 25% की कटौती संभव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
रॉयटर्स इकोनॉमिस्ट सर्वे में भी इस बात की संभावना जताई गई है कि सरकार बजट 2023 में फूड और फर्टिलाइजर सब्सिडी में 25 फीसदी की भारी कटौती करेगी. वर्तमान में फूड और फर्टिलाइजर सब्सिडी करीब 5 लाख करोड़ रुपए का है, जिसे अगले वित्त वर्ष के लिए घटाकर 3.7 लाख करोड़ किया जा सकता है.
एग्रीकल्चर ग्रोथ 3.5 फीसदी पर स्थिर रहने का अनुमान
7 जनवरी को चालू वित्त वर्ष के लिए जो अनुमान जारी किया गया था, उसके मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ग्रोथ रेट 6.8 फीसदी रह सकता है, जबकि एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट 3.5 फीसदी पर स्थिर है. डेलॉयट की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2031 तक एग्रीकल्चर सेक्टर में 270 बिलियन डॉलर का भारी-भरकम निवेश किया जा सकती है. इसकी मदद से कृषि सेक्टर 800 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट करेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:08 PM IST