Budget 2023: एग्री सेक्टर को मिल सकती है अच्छी खबर, खपत को बढ़ावा देना वाला बजट आने की उम्मीद
Budget 2023: NCDEX के MD&CEO अरुण रस्ते ने कहा, पॉलिसी में निरंतरता बने रहना जरूरी है. पिछले बजट में कई अच्छी चीजें हुई थीं. डेयरी, लॉजिस्टिक्स, ड्रोन पॉलिसी आदि. टैक्स में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. खपत को बढ़ावा देना वाला बजट आने की उम्मीद है.
बैन एग्री-कमोडिटी में फिर से ट्रेडिंग कब? (File Photo)
बैन एग्री-कमोडिटी में फिर से ट्रेडिंग कब? (File Photo)
Budget 2023: बजट को लेकर सबकी ढेरों उम्मीदें हैं. बजट की तैयारियों के बीच सभी सेक्टर्स के प्रतिनिधियो ने वित्त मंत्री (Finace Minister) निर्मला सीतारमण को अपनी-अपनी मांगों से अवगत कराया है. इस बजट में एग्री सेक्टर को बजट से काफी उम्मीदें हैं. एग्री कमोडिटी के लिए क्या कुछ बजट में होना चाहिए इस पर NCDEX के MD&CEO अरुण रस्ते से खास बात की ज़ी मीडिया संवाददाता ब्रजेश कुमार ने.
NCDEX के MD&CEO अरुण रस्ते ने कहा, पॉलिसी में निरंतरता बने रहना जरूरी है. पिछले बजट में कई अच्छी चीजें हुई थीं. डेयरी, लॉजिस्टिक्स, ड्रोन पॉलिसी आदि. टैक्स में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. खपत को बढ़ावा देना वाला बजट आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! यहां ₹500 में मिलेगा 1040 रुपये वाला रसोई गैस सिलेंडर, 1 अप्रैल से उठा सकेंगे फायदा
बैन एग्री-कमोडिटी में फिर से ट्रेडिंग कब?
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
उन्होंने कहा, सात कमोडिटीज में रोक अगले हफ्ते खत्म हो रही है. उम्मीद की पाबंदी हटेगी और ट्रेडिंग बहाल होगी. सरकार से बात हुई, उम्मीद है अच्छी खबर मिलेगी.
बजट से क्या उमीदें?
- पॉलिसी में निरंतरता बने रहना जरूरी
- पिछले बजट में कई अच्छी चीजें हुई थीं
- डेयरी, लॉजिस्टिक्स, ड्रोन पॉलिसी आदि
- टैक्स में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है
- खपत को बढ़ावा देना वाला बजट आए
ये भी पढ़ें- यह सरकारी बैंक कराएगा छप्परफाड़ कमाई, FD की ब्याज दरों में किया 0.95% का इजाफा
बैन एग्री-कमोडिटी में फिर से ट्रेडिंग कब?
- 7 कमोडिटीज में रोक अगले हफ्ते खत्म हो रही
- उम्मीद की पाबंदी हटेगी और ट्रेडिंग बहाल होगी
- सरकार से बात हुई, उम्मीद है अच्छी खबर मिलेगी
ये भी पढ़ें- सरकारी टीचर की नौकरी छोड़ बना किसान, अब ₹5.50 लाख कमा रहा मुनाफा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:19 PM IST