चाय की खेती से होगी बंपर कमाई, किसानों को चायपत्ती ढुलाई के लिए सब्सिडी पर गाड़ी दे ये सरकार
Subsidy News: चाय की खेती कर रहे किसानों को चायपत्ती की ढुलाई के लिए बिहार (Bihar Government) ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य के चाय उत्पादक किसानों को चायपत्ती की ढुलाई के लिए सब्सिडी (Subsidy) पर वाहन मिलेगा.
(File Image)
(File Image)
Subsidy News: चाय उत्पादन के क्षेत्र में बिहार देश में पांचवें नंबर पर है. बिहार के किशनगंज, कटिहार, अररिया और पूर्णिया में बड़े पैमाने पर चाय की खेती (Tea Cultivation) की जाती है. चाय की खेती कर रहे किसानों को चायपत्ती की ढुलाई के लिए बिहार (Bihar Government) ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य के चाय उत्पादक किसानों को चायपत्ती की ढुलाई के लिए सब्सिडी (Subsidy) पर वाहन मिलेगा.
बिहार सरकार, कृषि विभाग के मुताबिक, राज्य में चाय के लिए एक विशेष योजना बनाई जाएगी, जिससे इसका उत्पादन बढ़े. इसके अलावा, चाय उत्पादक किसानों को चायपत्ती ढोने के लिए अनुदान पर वाहन मिलेगा.
ये भी पढ़ें- मुर्गी की ये टॉप 5 नस्लें बना देगी मालामाल, जमकर बरसेगा पैसा
चाय की खेती पर सब्सिडी
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
आपको बता दें कि बिहार में विशेष उद्यानिकी फसल योजना के के तहत चाय की खेती (Tea Cultivation) के लिए किसानों को 50% सब्सिडी दी जाती है. जिसमें उद्यानिकी विभाग द्वारा चाय का खेती करने के लिए प्रति हेक्टेयर लागत 4,94,000 रुपये तय की गई है. इस पर किसान को लागत की 50% सब्सिडी यानी 2,47,000 रुपये प्रति हेक्टेयर मिलेगा. यह राशि किसानों को दो किश्तों में 75:25 अनुपात में दी जाएगी.
साथ ही इस योजना के तहत चार जिले के किसान ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं. उसमें कटिहार, किशनगंज, अररिया और पूर्णिया शामिल है. विशेष उद्यानिकी फसल योजना के तहत इच्छुक किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. किसान बिहार उद्यानिकी विभाग के पोर्टल horticulture.bihar.gov.in के लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नजदीकी जिले के सहायक निदेशक, उद्यान से भी संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- छप्परफाड़ कमाई कराएगी हल्दी की ये टॉप 5 किस्में, कम लागत में बंपर मुनाफा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:17 PM IST