आम आदमी को बड़ी राहत, सरकार ने आटे की कीमत में 2 रुपये/ किलो की कटौती की, अब इस भाव पर मिलेगा आटा
Wheat Price: केंद्र सरकार ने ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के तहत गेहूं की नीलामी की कीमतों में कटौती की है. केंद्र ने गेहूं का रिजर्व प्राइस घटाया, जिससे आटे की कीमत घटी है.
Wheat Price: आटे की महंगाई आम आदमी के लिए राहत की खबर है. केंद्र सरकार ने ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के तहत गेहूं की नीलामी की कीमतों में कटौती की है. केंद्र ने गेहूं का रिजर्व प्राइस घटाया, जिससे आटे की कीमत घटी है. ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री के लिए रिजर्व प्राइस FAQ के लिए 2350 रुपये/क्विंटल (पैन इंडिया) होगा और यूआरएस गेहूं के लिए बिना ट्रांसपोर्ट कॉस्ट कम्पोनेंट के साथ 2300 रुपये प्रति क्विंटल होगा. अब गेहूं की कीमत 21.50 रुपये प्रति किलो होगी.
OMSS के तहत फरवरी के पहले हफ्ते से बिक्री के लिए 30 मिलियन टन गेहूं की पेशकश की गई है और 25 जनवरी, 2023 को भारतीय खाद्य निगम (FCI) के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा पहली निविदाएं जारी की गईं. नीलामी 1 फरवरी से शुरू हुई है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
ये भी पढ़ें- 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद शुरू किया ये काम, अब हर साल कमा रहा ₹25 लाख का मुनाफा
आटे की कीमत में 2 रुपये की कटौती
गेहूं की कीमतों कटौती से आटे की कीमत में 2 रुपये प्रति किलो की कटौती की गई है. अब गेहूं 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकेगा. सहकारिता/संघ? एनसीसीएफ/नेफेड/केंद्रीय भंडार/राज्य सरकार को बिक्री के लिए 21.50/किग्रा है.
सरकार ने #OMSS के तहत गेहूं का दाम घटाया
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 10, 2023
अब गेहूं की कीमत ₹21.50/किलो होगी
📺LIVE : https://t.co/4i5BJTWRHX#Price pic.twitter.com/PDP3ptNDuF
सहकारी समितियां/संघ/एनसीसीएफ/नेफेड/केन्द्रीय भंडार/राज्य सरकार के लिए रियायती दर केवल तभी लागू होते हैं जब वे गेहूं को आटे में परिवर्तित करते हैं और अधिकतम खुदरा मूल्य पर ₹27.50/किग्रा से अधिक नहीं बेच सकते. अगला ऑक्शन 15 फरवरी को होनी है.
ये भी पढ़ें- डाक विभाग की नई पहल से इन किसानों को भी मिलेगा PM Kisan का पैसा, ये काम करते ही खाते में आएंगे 2 हजार रुपये
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:44 PM IST