बरसात में लगाएं ये पौधा और जिंदगी भर बैठकर कमाएं मुनाफा, सरकार दे रही 30 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन
Amla Farming: बिहार सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत आंवला की खेती (Amla Farming) करने के लिए भारी छूट दे रही है. किसान इस स्कीम का फायदा उठाकर कम लागत में आंवले की खेती (Amla Kheti) कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत आंवला की खेती करने के लिए अनदान मिलेगा. (Image- Pixabay)
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत आंवला की खेती करने के लिए अनदान मिलेगा. (Image- Pixabay)
Amla Farming: किसानों की आय बढ़ाने में बागवानी और सब्जियों की खेती बहुत मददगार है. सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए सरकार कई योजनाएं चला रही हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत आंवला की खेती (Amla Farming) करने के लिए भारी छूट दे रही है. किसान इस स्कीम का फायदा उठाकर कम लागत में आंवले की खेती (Amla Kheti) कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.
बागवानी का दायरा बढ़ा
मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत राज्य के 15 जिलों के किसानों को कृषि विभाग विशेष अनुदान देगा. इसके जरिए राज्य सरकार का उद्देश्य किसानों को मुख्य रूप से फल, फूल, मसाला और सुगंधित पौधे की खेती के प्रति किसानों को प्रेरित कर आय बढ़ाने और रोजगार पैदा करना है. किसानों को कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. किसानों को योजना के तहत कम से कम करीब 8 कट्ठा में बागवानी करनी होगी.
ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे ताकतवर सब्जी उगाएं, मालामाल हो जाएं
सेहत के लिए फायदेमंद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आंवला में विटामिन सी अधिक मात्रा में पाया जाता है जो कई रोगों के उपचार में लिया जाता है. यह अत्यधिक उत्पादनशील और मौसम के प्रति सहनशील होने के कारण भारत के अलग-अलग स्थानों पर उगाया जाता है. इससे मुरब्बा, कैंडी, अचार, आयुर्वेदिक उत्पाद जैसे त्रिफला, च्यवनप्राश आदि बनाए जाते हैं.
कितनी मिलेगी सब्सिडी
बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग ने ट्वीट में कहा, एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत आंवला की खेती (Amla Farming) करने के लिए 50% अनुदान मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Agri business Idea: लीची का बाग बना देगा मालामाल, ऐसे करें खेत की तैयारी
राज्य सरकार ने आंवला की खेती के लिए प्रति यूनिट लागत ₹60,000 प्रति हेक्टेयर रखी है. इस पर किसानों को 50 फीसदी या 30,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. यानी किसानों अपनी जेब से सिर्फ 30,000 रुपये खर्च कर आंवला की खेती शुरू कर सकते हैं
ये भी पढ़ें- Dairy Farming: डेयरी खोल करें तगड़ी कमाई, यहां दुधारू पशु खरीदने पर मिल रही बंपर सब्सिडी
यहां करें आवेदन
उद्यान विभाग द्वारा आंवला की खेती के लिए इच्छुक किसानों से आवेदन मांगे गए हैं. योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन http://horticulturebihar.gov.in पर आवेदन कर सकते है.
ये भी पढ़ें- फूलगोभी छोड़िए! ब्रोकली की खेती से 3 गुना ज्यादा होगी कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:41 PM IST