Agri Business Idea: किसानों को मालामाल बनाएगी ये सब्जी, साल में तीन बार की जा सकती है खेती, जानिए पूरी डीटेल
Agri Business Idea: यह विदेशों में उगाई जाने वाली कद्दू वर्गीय फसल है. यह सब्जी व सलाद में काम आता है. ब्रोकली की तरह ये भी कैंसर अवरोधी है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Zucchini Farming: सब्जी के साथ औषधीय फसलों की खेती किसानों के लिए आय का जरिया साबित हो रहा है. जुकिनी (Zucchini Farming) एक ऐसी सब्जी है जो फाइबर और न्यूट्रिशंस से भरी हुई होती है. इसमें सभी जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं. बता दें जुकिनी एक तरह की तोरी ही होती है लेकिन इसका रंग, आकार और बाहरी छिलका कद्दू जैसा होता है. साथ ही जुकिनी आमतौर पर हरे और पीले रंग की होती है. जुकिनी (Zucchini) को तोरी, तुरई और नेनुआ जैसे नामों से भी जाना जाता है. इसका इस्तेमाल सब्जी और सलाद के रूप में किया जाता है. इसकी खेती किसानों के लिए फायदेमंद हो सकती है.
विटामिन से भरपूर
जुकिनी विदेशों में उगाई जाने वाली कद्दू वर्गीय फसल है. जुकिनी सब्जी व सलाद में काम आता है. ब्रोकली की तरह जुकिनी (Zucchini Farming) भी कैंसर अवरोधी है. यहां तक कि इसमें पोटेशियम के साथ-साथ विटामिन- A और विटामिन- C जैसे पोषक तत्व से भरपूर है. शुगर और पेट की रोगी के लिए यह सुपाच्य दवा के रूप में कारगर होता है. उन्होंने बताया कि जुकिकी की सब्जी बनाने के बाद फ्रीज में नहीं रखना चाहिए, इससे पौष्टिकता नष्ट हो जाती है.
ये भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा, खाते में आएगा 2 साल का बकाया बोनस
साल में तीन बार की जा सकती है खेती
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जुकिनी (Zucchini Farming) फसल की खेती साल में तीन बार की जा सकती है. अक्टूबर से फरवरी तक पहली, फरवरी से अप्रैल दूसरी और अप्रैल से अगस्त तक तीसरी फसल उगायी जा सकती है.
बुवाई और मिट्टी
जुकिनी की बेहतर उत्पादन के लिए बलुई दोमट मिट्टी व जल प्रबंधन जरूरी है. फसल की बुवाई से पहले जुकिनी की बीज को कार्बोडाइजम, ट्राइकोडरमा व थिरम केमिकल दवा से बीज का उपचार किया जाना चाहिए. पौधा लतरनुमा होता है. इसके फूल पीले व फल लाल कत्था और हरा होता है. जुकिनी की रोपनी बीज के माध्यम से की जाती है. एक बीघा जमीन से 1600 से 1800 तक बीज लगाया जा सकता है. इस क्षेत्र में लोग जुकिनी को चुकिनी के नाम से भी जानते हैं.
ये भी पढ़ें- आंवला, नींबू की खेती से कमाएं तगड़ा मुनाफा, सरकार दे रही ₹50 हजार
खाद व दवाई की कोई खास खर्च नहीं है. प्रति बीघा कट्ठा एक किलो यूरिया व एक किलो डीएपी के साथ जैविक खाद का उपयोग करना पड़ता है. अधिक ठंड व कुहासा पड़ने पर उपज प्रभावित होती है. हालांकि, वन प्राणी नीलगाय से नुकसान नहीं होता है. बिहार सरकार के उद्यान विभाग फल-फूल व सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रशिक्षित करा रही है. इसके साथ ही अनुदान का भी प्रावधान है. 20,000 हजार रुपये की लागत से एक बिगहा जमीन में 1.50 लाख रुपये तक आमदनी की जा सकती है.
03:29 PM IST