घाटे से मुनाफे में आई Zomato, रेवेन्यू 73% बढ़ा; लेकिन फिर भी लुढ़क गया Stock, जानें क्यों?
Zomato Q4 Earnings: Zomato का 2056 करोड़ के रेवेन्यू के मुकाबले 3562 रुपये करोड़ पर कंसो रेवेन्यू आया है. कंपनी के 225 करोड़ के घाटे के मुकाबले 86 करोड़ का कामकाजी मुनाफा दर्ज हुआ है.
Zomato Q4 Earnings: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने सोमवार को बाजार बंद होने से पहले चौथी तिमाही के अपने नतीजे पेश किए. कंपनी घाटे से मुनाफे में (YoY) आ गई है. कंपनी के रेवेन्यू में 73 पर्सेंट की बढ़त दर्ज हुई है. हालांकि, नतीजों के बाद स्टॉक में गिरावट दर्ज की गई.
कैसे रहे Zomato के नतीजे? (Zomato Q4 Results)
Zomato का 2056 करोड़ के रेवेन्यू के मुकाबले 3562 रुपये करोड़ पर कंसो रेवेन्यू (YoY) आया है. कंपनी के 225 करोड़ के घाटे के मुकाबले 86 करोड़ का कामकाजी मुनाफा दर्ज हुआ है. कामकाजी मुनाफा का अनुमाान 120 करोड़ जताया गया था. हालांकि कंपनी के नतीजों में मार्जिन पर बड़ा दबाव साफ दिखा है. यहां अनुमान 3.6% का था, लेकिन मार्जिन आया है 2.4%. कंपनी का कंसो मुनाफा 175 करोड़ रहा है, अनुमान भी इतने का ही जताया गया था. कंसो आय 3350 करोड़ के अनुमान के मुकाबले 3560 करोड़ पर दर्ज हुआ है.
गिर गया Zomato का स्टॉक
TRENDING NOW
नतीजों के बाद ज़ोमैटो के स्टॉक में गिरावट दर्ज हुई. शेयर 2 पर्सेंट से ज्यादा गिर गया. बाजार बंद होने से पहले शेयर 2.21 पर्सेंट तक गिरकर 196 के आसपास चल रहा था. ये गिरावट मार्जिन में दबाव के चलते मानी जा रही थी. मार्जिन के 3.6 पर्सेंट पर रहने का अनुमान था, लेकिन यह 2.4 पर्सेंट पर आया है, जोकि बाजार को पसंद नहीं आया, ऐसा लग रहा है. ऑपरेशनल लिहाज से कंपनी के नतीजे अनुमान पर उतने खरे नहीं दिख रहे, इसलिए स्टॉक में दबाव दिखा. बता दें कि स्टॉक में वैसे अच्छी-खासी तेजी दर्ज हुई है. छह महीने में स्टॉक 60 पर्सेंट से ज्यादा भागा है, इसलिए भी इसमें करेक्शन दिख रहा है.
Zomato Q4 FY24 (YoY) (Conso)
REVENUE 3562 cr VS 2056 Cr UP 73%
EBITDA 86 Cr VS -226 Cr DOWN -138%
MARGIN 2.4 %
PAT 175 Cr VS loss 189 Cr
03:28 PM IST