बाजार बंद होने के बाद IT दिग्गज ने जारी किया रिजल्ट, 2835 करोड़ का मुनाफा; जानें पूरी डीटेल
Wipro Q4 Results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो ने चौथी तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी को कुल 2835 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है.
Wipro Q4 Results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो ने चौथी तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी को कुल 2835 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. ग्रॉस रेवेन्यू तिमाही आधार पर 222.1 बिलियन रुपए पर फ्लैट रहा. आईटी सेगमेंट का रेवेन्यू 2,657.4 मिलियन डॉलर रहा. सालाना आधार पर इसमें 6.4% की गिरावट रही. टोटल बुकिंग्स 3.6 बिलियन डॉलर रहा. लार्ज डील्स 1.2 बिलियन डॉलर का रहा और सालाना आधार पर इसमें 9.5% और तिमाही आधार पर 31.1% का ग्रोथ दर्ज किया गया. यह शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 453 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
Wipro Q4 Result Updates
IT सर्विस का ऑपरेटिंग मार्जिन16.4% रहा और तिमाही आधार पर इसमें 40 bps की मजबूती दर्ज की गई. नेट प्रॉफिट 28.3 बिलियन रुपए रहा और तिमाही आधार पर 5.2% का ग्रोथ दर्ज किया गया. अर्निंग पर शेयर 5.43 रुपए रहा और तिमाही आधार पर 5.2% का ग्रोथ दर्ज किया गया. ऑपरेटिंग कैशफ्लो 52.2 बिलियन रुपए का रहा. एट्रिशन रेट 14.2% रहा.
FY24 में ओवरऑल कैसा रहा Wipro का प्रदर्शन
FY24 के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो ग्रॉस रेवेन्यू 0.8% उछाल के साथ 897.6 बिलियन रुपए रहा. आईटी सर्विस का रेवेन्यू 3.8% उछाल के साथ 10,805.3 मिलियन डॉलर रहा. लार्ज डील्स 4.6 बिलियन डॉलर का रहा और सालाना आधार पर 17.4% का ग्रोथ दर्ज किया गया. आईटी सर्विस का ऑपरेटिंग मार्जिन 16.1% रहा और सालाना आधार पर 50 bps की मजबूती दर्ज की गई. नेट प्रॉफिट 110.5 बिलियन रुपए रहा. सालाना आधार पर 2.7% की गिरावट दर्ज की गई. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 20.89 रुपए का रहा और सालना आधार पर 0.8% का ग्रोथ दर्ज किया गया.
04:16 PM IST