Wipro पर आया बड़ा अपडेट! CEO डेलापोर्टे ने दिया इस्तीफा, श्रीनिवास पल्लिया होंगे नए सीईओ
आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) के सीईओ थिएरी डेलापोर्टे (Thierry Delaporte) ने इस्तीफा दे दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, आईटी कंपनी ने श्रीनिवास पल्लिया को नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया.
Wipro CEO Resigns: आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) के सीईओ थिएरी डेलापोर्टे (Thierry Delaporte) ने इस्तीफा दे दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, आईटी कंपनी ने श्रीनिवास पल्लिया को नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया. थिएरी डेलापोर्टे पिछले चार वर्षों से विप्रो में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन का नेतृत्व करने के बाद पद छोड़ रहे है.
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि विप्रो के बोर्ड ने छह अप्रैल, 2024 को डेलापोर्टे के इस्तीफे पर विचार किया और उन्हें 31 मई, 2024 को कंपनी के कामकाज से मुक्त कर दिया जाएगा. विप्रो ने बताया कि पल्लिया की नियुक्ति के लिए शेयरधारकों और केंद्र सरकार से जरूरी मंजूरियां ली जानी हैं
कौन हैं Wipro के नए CEO?
देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी प्रमुख ने अपने बयान में कहा, पल्लिया, जो कंपनी के अमेरिका 1 क्षेत्र के सीईओ थे, 7 अप्रैल से 5 साल की अवधि के लिए नए सीईओ और एमडी का पद संभालेंगे. पल्लिया विप्रो के दिग्गज हैं और उन्होंने विप्रो में तीन दशक से अधिक समय बिताया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
ये भी पढ़ें- Tata Power पर आई बड़ी खबर, इस कंपनी में खरीदी 100% हिस्सेदारी, बाजार खुलने पर रखें नजर
6 अप्रैल, 2024 को शाम 7 बजे खत्म हुई कंपनी की बैठक में नॉमिनेशन और Remuneration Committee की सिफारिश के अनुसार, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिस (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में श्रीनिवास पल्लिया की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. विप्रो ने अपने बयान में कहा, कंपनी की यह हिस्सेदारी 7 अप्रैल, 2024 से पांच साल की अवधि के लिए लागू होगी, जो शेयरधारकों और केंद्र सरकार की मंजूरी के अधीन होगी.
Srini 1992 में विप्रो में शामिल हुए और उन्होंने विप्रो की कंज्यूमर बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष और बिजनेस एप्लीकेशन सर्विसेज के ग्लोबल हेड सहित कई नेतृत्व पदों पर काम किया है.
08:26 PM IST